WhatsApp: आ रहा है नया फीचर, एक ही एप में चला सकेंगे दो-तीन अकाउंट
WhatsApp का नया iOS बीटा वर्जन 25.19.10.74 में मल्टी-अकाउंट फीचर देखा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स एक ही डिवाइस पर पर्सनल और बिजनेस दोनों अकाउंट्स को आसानी से चला सकेंगे।

विस्तार
यदि आपके पास भी आईफोन है और आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। WhatsApp अब iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसकी मदद से एक ही iPhone पर कई अकाउंट्स चलाना आसान हो जाएगा। पहले यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया था और अब Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इसे iOS यूजर्स के लिए भी लाने की तैयारी में है।

क्या है नया फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp का नया iOS बीटा वर्जन 25.19.10.74 में मल्टी-अकाउंट फीचर देखा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स एक ही डिवाइस पर पर्सनल और बिजनेस दोनों अकाउंट्स को आसानी से चला सकेंगे।
कैसे करेगा काम?
- WhatsApp की सेटिंग्स में एक नया सेक्शन “Account List” जोड़ा जाएगा।
- यहां यूजर्स अपने सभी साइन इन अकाउंट्स देख सकेंगे।
- प्रोफाइल फोटो और स्टेटस के जरिए हर अकाउंट को पहचानना आसान होगा।
- यूजर एक टैप में अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकेंगे, न लॉगआउट करने की जरूरत, न एप को रीस्टार्ट करने की।
- हर अकाउंट के साथ उसका अलग चैट हिस्ट्री, सेटिंग्स, नोटिफिकेशन टोन, ऑटो डाउनलोड सेटिंग और बैकअप प्रेफरेंस भी लोड हो जाएगा।
नोटिफिकेशन कैसे काम करेगा?
यदि आप प्राइमरी अकाउंट में हैं और सेकेंडरी अकाउंट पर कोई मैसेज आता है, तो नोटिफिकेशन में सेंडर का नाम और अकाउंट का नाम दोनों दिखेगा। जैसे ही आप उस नोटिफिकेशन पर टैप करेंगे, WhatsApp अपने आप सेकेंडरी अकाउंट पर स्विच हो जाएगा और सीधा उस चैट में पहुंच जाएगा।
अभी कब मिलेगा ये फीचर?
फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और Apple के TestFlight प्रोग्राम के बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसे पब्लिक बीटा और फिर स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जाएगा।