{"_id":"590711b14f1c1b2165441c50","slug":"whatsapp-new-feature-now-you-can-pin-your-favourite-chat","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्हाट्सऐप में आया फेसबुक और ट्विटर का ये शानदार फीचर, चैट को कर सकेंगे पिन","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
व्हाट्सऐप में आया फेसबुक और ट्विटर का ये शानदार फीचर, चैट को कर सकेंगे पिन
amarujala.com- Presented by : अभिषेक मिश्रा
Updated Mon, 01 May 2017 04:19 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फेसबुक के व्हाट्सऐप अधिग्रहण के बाद लगातार नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अभी खबर थी कि व्हाट्सऐप नंबर चेंज और लाइव लोकेशन से जुड़े नए फीचर ला रहा है। अब खबरें है कि कंपनी एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। नए फीचर में आप अपने पसंदीदा चैट को अपने व्हाट्सऐप में टॉप पर पिन करके रख सकते हैं।

Trending Videos
इस फीचर को अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर सकती है। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस से मिली। आप इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर में आप किसी चैट या ग्रुप चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिन के साथ-साथ आपको डिलीट, म्यूट और आर्काइव का विकल्प भी मिलता है। किसी चैट पर पिन करने के लिए आप उसे देर तक दबाएं और फिर टॉप बार में नजर आ रहे पिन निशान का चुनाव करें। एक बार आप जिस यूजर को पिन कर देंगे, अन्य सभी चैट या ग्रुप उस पिन चैट के बाद ही नजर आएंगे। बता दें कि आप केवल तीन चैट को ही पिन कर सकते हैं।
आपने जिस चैट को पिन किया है उसे अनपिन भी कर सकते हैं। इस फीचर का आनंद उठाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा या फिर आप प्ले स्टोर में जाकर बिटा वर्जन डाउनलोड कर इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं।