WhatsApp Ads: व्हाट्सएप में दिखने लगे विज्ञापन, प्रमोटेड चैनल के दिखने लगे एड
ये विज्ञापन यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस के बीच में दिखाई देंगे, लेकिन इन्हें "Sponsored" यानी प्रायोजित के रूप में टैग किया जाएगा, जिससे यूजर्स को पता चल सके कि यह एक विज्ञापन है।

विस्तार
जिस बात का डर था, वही अब होने लगा है। कुछ दिन पहले ही मेटा ने WhatsApp पर विज्ञापन की पुष्टि की थी और अब यह विज्ञापन नजर आने लगे हैं। अब व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में Status Ads और Promoted Channels रोलआउट किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.25.21.11 को कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है, जिसमें ये दोनों फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इसका उद्देश्य बिजनेस यूजर्स और क्रिएटर्स को अपने कंटेंट को प्रमोट करने में मदद करना है।

क्या है Status Ads फीचर?
Status Ads फीचर के जरिए अब बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स अपने विज्ञापन व्हाट्सएप स्टेटस सेक्शन में डाल सकेंगे। ये विज्ञापन यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस के बीच में दिखाई देंगे, लेकिन इन्हें "Sponsored" यानी प्रायोजित के रूप में टैग किया जाएगा, जिससे यूजर्स को पता चल सके कि यह एक विज्ञापन है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स इन विज्ञापनों को ब्लॉक भी कर सकते हैं, जिससे वे दोबारा उन्हें दिखाई न दें। यह फीचर विज्ञापनदाताओं को सीधे यूजर्स तक पहुंचने का मौका देगा, बिना उनकी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचाए।
Promoted Channels फीचर क्या करता है?
Promoted Channels फीचर भी विज्ञापन जैसा ही है, लेकिन यह विशेष रूप से पब्लिक चैनलों को प्रमोट करने पर केंद्रित है। यदि कोई ब्रांड या बिजनेस चैनल को प्रमोट करता है, तो वह चैनल डायरेक्टरी में हाइलाइट हो जाएगा, जिससे उसकी पहुंच और दृश्यता बढ़ेगी। ऐसे प्रमोटेड चैनलों पर भी एक छोटा-सा लेबल होगा, जो इसे "Sponsored" के रूप में दिखाएगा। इस फीचर से क्रिएटर्स और ब्रांड्स को ऑर्गेनिक तरीके की तुलना में तेजी से पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
एड ट्रैकिंग के लिए नया रिपोर्ट फीचर
इससे पहले व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.25.19.15 में एक अन्य फीचर भी शुरू किया गया था, जिसमें यूजर्स उन विज्ञापनों की डिटेल रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं, जो उन्होंने Status और Channels सेक्शन में देखे थे। यह रिपोर्ट विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन दिखाए जाने की तारीखों की भी जानकारी देती है।