सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   WhatsApp Rolls Out AI-Powered Chat Wallpaper Feature Threaded Message Replies Spotted

WhatsApp: लॉन्च हुआ एआई चैट वॉलपेपर फीचर, थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई पर भी हो रहा है काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 09 Jul 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार

यूजर्स चाहें तो Make changes बटन पर टैप करके अपनी पसंद के अनुसार वॉलपेपर को रीजनरेट भी कर सकते हैं। वांछित वॉलपेपर चुनने के बाद, व्हाट्सएप यूजर को उसकी पोजिशन एडजस्ट करने और डार्क मोड में ब्राइटनेस कंट्रोल करने का विकल्प भी देगा, इसके बाद "Set" बटन दबाकर वॉलपेपर सेट किया जा सकता है।

WhatsApp Rolls Out AI-Powered Chat Wallpaper Feature Threaded Message Replies Spotted
WhatsApp - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

व्हाट्सएप ने एक नया फीचर शुरू किया है, जो उपयोगकर्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपने खुद के चैट वॉलपेपर बनाने की सुविधा देता है। iOS के लिए व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद, यूजर्स प्रॉम्प्ट (कमांड) देकर कस्टम चैट बैकग्राउंड जनरेट कर सकते हैं और फिर उसमें बदलाव कर उसे वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं। यह फीचर मेटा एआई (Meta AI) पर आधारित है और एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर भी टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

loader
Trending Videos

कैसे काम करता है यह AI-पावर्ड चैट वॉलपेपर फीचर?

व्हाट्सएप का यह फीचर iOS वर्जन 25.19.75 पर अपडेट करने के बाद Settings > Chats > Default chat theme > Chat theme में जाकर "Create with AI" विकल्प के रूप में दिखाई देगा। फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने इसे सबसे पहले देखा था और यह स्टेबल अपडेट चैनल पर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है।

एक बार फीचर उपलब्ध होने पर, "Create with AI" विकल्प पर टैप करने से एक पॉप-अप कार्ड खुलेगा जिसमें एक टेक्स्ट फील्ड होगा। यहां यूजर्स को अपनी कल्पना के अनुसार कोई प्रॉम्प्ट देना होगा। कुछ सेकंड में Meta AI उस प्रॉम्प्ट के आधार पर कई वॉलपेपर इमेजेस जनरेट कर देगा, जिन्हें यूजर नीचे स्वाइप करके देख सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

यूजर्स चाहें तो Make changes बटन पर टैप करके अपनी पसंद के अनुसार वॉलपेपर को रीजनरेट भी कर सकते हैं। वांछित वॉलपेपर चुनने के बाद, व्हाट्सएप यूजर को उसकी पोजिशन एडजस्ट करने और डार्क मोड में ब्राइटनेस कंट्रोल करने का विकल्प भी देगा, इसके बाद "Set" बटन दबाकर वॉलपेपर सेट किया जा सकता है। हमने एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.207 पर इस फीचर का परीक्षण किया, जिसमें यह फीचर ट्रैकर द्वारा बताए अनुसार ठीक काम कर रहा था।, हालांकि, कभी-कभी AI कुछ रंगों या एलिमेंट्स की यूजर द्वारा दी गई हिदायतों को नजरअंदाज कर देता है।

व्हाट्सएप में आ रहा है थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई फीचर

व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जो रिप्लाई किए गए मैसेज को थ्रेड के रूप में दिखाएगा। यह फीचर अब भी डेवलपमेंट में है और इससे यूजर को बातचीत के क्रम को समझने में आसानी होगी। यह सुविधा भविष्य में iOS और एंड्रॉयड दोनों के बीटा यूजर्स को मिलने की संभावना है। iMessage जैसे ऐप्स पहले से इस तरह की थ्रेडेड मैसेजिंग का समर्थन करते हैं और अब यह फीचर व्हाट्सएप में भी देखने को मिल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed