Meta AI: जल्द बदलने वाला है व्हाट्सएप का इंटरफेस, मेटा एआई यूज करना होगा आसान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 06 Mar 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के चैट स्क्रीन के नीचे-दाएं कोने में स्थित Meta AI आइकन को लॉन्ग प्रेस करने से अब एक नया इंटरफेस ओपन होगा और वॉयस मोड एक्टिवेट हो जाएगा। इस नए Meta AI इंटरफेस में मौजूदा चैट विंडो की तुलना में एक बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। स्क्रीन का एक बड़ा हिस्सा चैटबॉट के लोगो और "Listening" (सुन रहा है) टेक्स्ट से कवर रहेगा।

Meta AI Chat Memory
- फोटो : wabetainfo