{"_id":"6891b858dd3372bfb40ac615","slug":"whatsapp-soon-to-introduce-guest-chat-feature-details-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Feature: अब बिना WhatsApp यूजर बने भी कर सकेंगे चैट! नया ‘गेस्ट चैट’ फीचर जल्द होगा लॉन्च","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
New Feature: अब बिना WhatsApp यूजर बने भी कर सकेंगे चैट! नया ‘गेस्ट चैट’ फीचर जल्द होगा लॉन्च
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 05 Aug 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार
WhatsApp Guest Chat Feature: व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे अब उन लोगों से भी चैट की जा सकेगी जिनके पास न एप है, न अकाउंट। 'गेस्ट चैट' नाम का ये फीचर बातचीत का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।

WhatsApp
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
WhatsApp अब चैटिंग का दायरा और बड़ा करने जा रहा है। कंपनी एक बिल्कुल नए और अनोखे फीचर पर काम कर रही है, जिससे अब आप उन लोगों से भी मैसेजिंग कर सकेंगे जिनके पास WhatsApp न तो इंस्टॉल है और न ही अकाउंट मौजूद है।
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.25.22.13 पर टेस्ट किया जा रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
क्या है 'Guest Chats' फीचर?
इस नए फीचर को "Guest Chats" नाम दिया गया है। इसके ज़रिए WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक भेजकर किसी भी नॉन-यूज़र से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे। रिसीवर को न एप डाउनलोड करना पड़ेगा, न ही अकाउंट बनाना होगा।
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ टेक्स्ट से बनाइए रील! ये हैं टॉप-5 एआई टूल्स जो सेकंडों में बना देते हैं प्रोफेशनल वीडियो
जिस व्यक्ति को इनवाइट भेजा गया है, वो लिंक पर क्लिक करके WhatsApp Web जैसे एक सुरक्षित इंटरफेस के माध्यम से बातचीत कर सकेगा।
सिक्योरिटी का पूरा ख्याल
WhatsApp का कहना है कि यह चैटिंग सुविधा भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से लैस होगी। यानी भेजने और प्राप्त करने वाले के अलावा कोई और मैसेज को पढ़ नहीं सकेगा। इसके अलावा, गेस्ट चैट का पूरा अनुभव WhatsApp के इंटरनल सिस्टम के तहत ही नियंत्रित रहेगा, जिससे यह फीचर भरोसेमंद और तेज़ रहेगा।
किन बातों का रखना होगा ध्यान?
हालांकि, ‘Guest Chat’ फीचर के साथ कुछ सीमाएं भी होंगी:
जैसे कि गेस्ट यूजर फोटो, वीडियो या GIF शेयर नहीं कर सकेंगे।
वॉयस और वीडियो मैसेजिंग की सुविधा नहीं होगी।
कॉलिंग का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
यह फीचर सिर्फ वन-ऑन-वन चैट तक सीमित रहेगा, यानी ग्रुप चैट सपोर्ट नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन की गंदगी से हो सकती है बीमारी, छिपे होते हैं सैकड़ों बैक्टीरिया, ऐसे रखें साफ
WhatsApp की बड़ी रणनीति
इस फीचर के जरिए WhatsApp शायद उन लोगों को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ना चाहता है जो अब तक एप इंस्टॉल नहीं करना चाहते थे। ये एक लो-फ्रिक्शन एंट्री पॉइंट की तरह काम करेगा, जिससे नॉन-यूजर्स भी WhatsApp के इंटरफेस का अनुभव ले सकें।
कब होगा लॉन्च?
हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फीचर जल्द ही बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इसके बाद पब्लिक यूज़र्स को भी यह सुविधा मिलने की उम्मीद है।

Trending Videos
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.25.22.13 पर टेस्ट किया जा रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है 'Guest Chats' फीचर?
इस नए फीचर को "Guest Chats" नाम दिया गया है। इसके ज़रिए WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक भेजकर किसी भी नॉन-यूज़र से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे। रिसीवर को न एप डाउनलोड करना पड़ेगा, न ही अकाउंट बनाना होगा।
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ टेक्स्ट से बनाइए रील! ये हैं टॉप-5 एआई टूल्स जो सेकंडों में बना देते हैं प्रोफेशनल वीडियो
जिस व्यक्ति को इनवाइट भेजा गया है, वो लिंक पर क्लिक करके WhatsApp Web जैसे एक सुरक्षित इंटरफेस के माध्यम से बातचीत कर सकेगा।
सिक्योरिटी का पूरा ख्याल
WhatsApp का कहना है कि यह चैटिंग सुविधा भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से लैस होगी। यानी भेजने और प्राप्त करने वाले के अलावा कोई और मैसेज को पढ़ नहीं सकेगा। इसके अलावा, गेस्ट चैट का पूरा अनुभव WhatsApp के इंटरनल सिस्टम के तहत ही नियंत्रित रहेगा, जिससे यह फीचर भरोसेमंद और तेज़ रहेगा।
किन बातों का रखना होगा ध्यान?
हालांकि, ‘Guest Chat’ फीचर के साथ कुछ सीमाएं भी होंगी:
जैसे कि गेस्ट यूजर फोटो, वीडियो या GIF शेयर नहीं कर सकेंगे।
वॉयस और वीडियो मैसेजिंग की सुविधा नहीं होगी।
कॉलिंग का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
यह फीचर सिर्फ वन-ऑन-वन चैट तक सीमित रहेगा, यानी ग्रुप चैट सपोर्ट नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन की गंदगी से हो सकती है बीमारी, छिपे होते हैं सैकड़ों बैक्टीरिया, ऐसे रखें साफ
WhatsApp की बड़ी रणनीति
इस फीचर के जरिए WhatsApp शायद उन लोगों को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ना चाहता है जो अब तक एप इंस्टॉल नहीं करना चाहते थे। ये एक लो-फ्रिक्शन एंट्री पॉइंट की तरह काम करेगा, जिससे नॉन-यूजर्स भी WhatsApp के इंटरफेस का अनुभव ले सकें।
कब होगा लॉन्च?
हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फीचर जल्द ही बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इसके बाद पब्लिक यूज़र्स को भी यह सुविधा मिलने की उम्मीद है।