WhatsApp: आ रहा बड़े ही कमाल का फीचर, एआई से बना सकेंगे ग्रुप आइकन
WhatsApp ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए AI-जनरेटेड ग्रुप आइकन का फीचर भी शुरू किया है। इसके जरिए उपयोगकर्ता Meta AI की मदद से ग्रुप के लिए कस्टम आइकन बना सकते हैं। WhatsApp के 2.25.6.10 बीटा वर्जन (WABetaInfo के अनुसार) में कुछ बीटा उपयोगकर्ताओं को Meta AI की मदद से ग्रुप आइकन बनाने का विकल्प मिला है।

विस्तार
WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दो नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है। Meta के स्वामित्व वाली यह चैटिंग एप अब Meta AI विजेट जोड़ रही है, जिससे उपयोगकर्ता बिना WhatsApp खोले ही Meta AI चैटबॉट तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा WhatsApp ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए AI-जनरेटेड ग्रुप आइकन का फीचर भी शुरू किया है।

इसके जरिए उपयोगकर्ता Meta AI की मदद से ग्रुप के लिए कस्टम आइकन बना सकते हैं। WhatsApp के 2.25.6.10 बीटा वर्जन (WABetaInfo के अनुसार) में कुछ बीटा उपयोगकर्ताओं को Meta AI की मदद से ग्रुप आइकन बनाने का विकल्प मिला है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- किसी ग्रुप के आइकन पर जाकर पेंसिल आइकन पर टैप करें।
- अब आपको "Create AI Image" नाम का एक नया विकल्प मिलेगा।
- इस विकल्प को चुनने के बाद Meta AI प्रॉम्प्ट स्क्रीन खुलेगी।
- यहां आप कोई भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं और AI द्वारा बनाई गई कई छवियों में से एक चुन सकते हैं।
Meta AI विजेट- WhatsApp के बिना AI चैटबॉट का इस्तेमाल
WhatsApp ने 2.25.6.14 बीटा अपडेट में एक नया Meta AI विजेट जोड़ा है, जिसे उपयोगकर्ता होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं।
Meta AI विजेट के फायदे:
- WhatsApp ऐप खोले बिना AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं।
- विजेट में Ask Meta AI, Camera और Voice जैसे बटन दिए गए हैं।
- उपयोगकर्ता टेक्स्ट, फोटो या ऑडियो के जरिए AI से सवाल पूछ सकते हैं।
- जो उपयोगकर्ता WhatsApp के स्थिर (स्टेबल) वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें Meta AI चैटबॉट एक्सेस करने के लिए WhatsApp खोलकर Meta AI फ्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) पर टैप करना होगा।