{"_id":"59e484934f1c1b65548b7c17","slug":"whatsapp-to-notify-your-contacts-when-your-phone-number-changed","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp नंबर बदलने पर दोस्तों को नहीं पड़ेगा बताना, खुद ही जाएगा मैसेज","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp नंबर बदलने पर दोस्तों को नहीं पड़ेगा बताना, खुद ही जाएगा मैसेज
amarujala.com- Written By: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 16 Oct 2017 04:43 PM IST
विज्ञापन

whatsapp
विज्ञापन
व्हाट्सऐप अब एक और फीचर लाने की तैयारी में है, हालांकि इस फीचर से कुछ लोगों को परेशानी भी हो सकती है। व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर की बीटा वर्जन पर टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद व्हाट्सऐप नंबर चेंज करने पर दोस्तों को अपने आप ही नोटिफिकेशन मिल जाएगी।

Trending Videos
इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo के ट्विटर हैंडल से मिली है। ट्वीट के मुताबिक व्हाट्सऐप के नए फीचर आने के बाद जैसे ही आप व्हाट्सऐप नंबर चेंज करेंगे, वैसे ही आपके सभी कॉन्टेक्ट नंबर पर नोटिफिकेशन जाएगा। यह फीचर ऐप में डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेगा लेकिन आप चाहें तो इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp beta for Android 2.17.375: the Change Number Notify feature is enabled by default! pic.twitter.com/vfPBMAS2FB
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 13, 2017
बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने खुद की इमोजी लॉन्च किए हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप एप्पल के इमोजी यूज करता था, हालांकि नए इमोजी भी आईफोन के इमोजी से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं लेकिन नए इमोजी को कई सारे बदलावों के साथ रिलीज किया गया है। नई इमोजी पहले के मुकाबले बड़े और मोडिफाइड हैं।