{"_id":"6875cd16ab2ae6a8870d55fd","slug":"12th-pass-doctor-health-department-team-caught-him-treating-patients-big-revelation-in-the-raid-2025-07-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ये अस्पताल नहीं, मौत का घर: 12वीं पास डॉक्टर...स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज करते पकड़ा; छापे में बड़ा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये अस्पताल नहीं, मौत का घर: 12वीं पास डॉक्टर...स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज करते पकड़ा; छापे में बड़ा खुलासा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 15 Jul 2025 09:07 AM IST
विज्ञापन
सार
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निबोहरा में छापा मारा। यहां दवाओं की दुकान बंद कराई। यहां से मेडिकल वेस्ट भी मिला। पुलिस ने 12वीं पास फर्जी डॉक्टर को पुलिस को सौंप दिया है।

अवैध क्लीनिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद के निबोहरा में इंटर पास झोलाछाप को इलाज करते पकड़ा। अवैध क्लीनिक में दवाएं, सर्जिकल सामान और मेडिकल वेस्ट भी मिला। क्लीनिक बंद कराते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चाबी पुलिस को सुपुर्द कर दी है।
ये भी पढ़ें - UP: सड़क पर भरे पानी में करंट...छात्र की जिस तरह हुई मौत, कांप जाएगा कलेजा; सीसीटीवी आया सामने

Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: सड़क पर भरे पानी में करंट...छात्र की जिस तरह हुई मौत, कांप जाएगा कलेजा; सीसीटीवी आया सामने
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध रूप से इलाज करने की शिकायत पर अपंजीकृत सेल के नोडल प्रभारी डॉ. जितेंद्र लवानियां को भेजकर जांच कराई। मौके पर भूपेंद्र सिंह मिला, जो मरीज की ड्रेसिंग कर रहा था। बुखार-खांसी, निमोनिया समेत अन्य की परेशानी के दो-तीन मरीज भी थे। इनमें एक महिला बच्चे को लेकर भी आई थी। संचालक से चिकित्सकीय डिग्री और क्लीनिक का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। पूछताछ में उसने खुद काे इंटर पास बताया।
ये भी पढ़ें - दोहरा हत्याकांड: हाथ-पैर बांधे, फिर धारदार हथियार से काट डाला...हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त को दी ऐसी मौत; कांप उठा कलेजा
ये भी पढ़ें - दोहरा हत्याकांड: हाथ-पैर बांधे, फिर धारदार हथियार से काट डाला...हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त को दी ऐसी मौत; कांप उठा कलेजा
क्लीनिक में दो तखत और बैंच पड़ी थीं। यहां उपयोग किए गए इंजेक्शन, फ्लूड की बोतल समेत अन्य मेडिकल वेस्ट मिला। इससे आशंका है कि ये मरीजों को ड्रिप भी लगाता था। सर्जिकल सामान भी मिला। अलमारी में दवाएं भी मिलीं। क्लीनिक को बंद कराते हुए चाबी पुलिस को सौंप दी है। आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - UP: खेत जोतने के विवाद में बवाल...दो पक्षों में पथराव, पुलिस को भी नहीं बख्शा; दहशत की तस्वीरें
ये भी पढ़ें - UP: खेत जोतने के विवाद में बवाल...दो पक्षों में पथराव, पुलिस को भी नहीं बख्शा; दहशत की तस्वीरें
सरकारी अस्पतालों में है निशुल्क सेवा
सीएमओ ने बताया कि जिले में हर ब्लॉक में एक सीएचसी और दो-तीन पीएचसी हैं। यहां निशुल्क इलाज की सुविधा है। झोलाछाप से इलाज कराके बीमारी को न बढ़ाएं। इनके इलाज से जान का भी खतरा है। पूर्व में भी कई मामले हुए हैं, जिनके बाद कार्रवाई की है। लोग झोलाछाप की शिकायत (0562-2600412, 9458569043) पर कर सकते हैं।
सीएमओ ने बताया कि जिले में हर ब्लॉक में एक सीएचसी और दो-तीन पीएचसी हैं। यहां निशुल्क इलाज की सुविधा है। झोलाछाप से इलाज कराके बीमारी को न बढ़ाएं। इनके इलाज से जान का भी खतरा है। पूर्व में भी कई मामले हुए हैं, जिनके बाद कार्रवाई की है। लोग झोलाछाप की शिकायत (0562-2600412, 9458569043) पर कर सकते हैं।