{"_id":"61eeeb87a26c6d50bf2f907e","slug":"18-corona-patients-found-25-recovered-agra-news-agr5222296118","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना के मिले 18 मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना के मिले 18 मरीज
विज्ञापन


फिरोजाबाद। सोमवार को एक सप्ताह में सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। जांच में 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 25 लोग होम आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। हालांकि रविवार को कम सैंपल लिए जाने के कारण मरीजों की संख्या में गिरावट होने की वजह भी मानी जा रही है। अब एक्टिव केस 544 हो गए हैं।
गांव मोढ़ा में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। मदनपुर, खेमगंज, नगला खंगर, बलीपुर, धातरी, अरांव रोड़, मोहनगंज, बजीरपुर जेहलपुर में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, शहर के आजाद नगर, सैलई में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। शिकोहाबाद के शंभू नगर में कोरोना मरीज आए हैं। सीएमओ डा. दिनेश प्रेमी ने बताया कि 18 कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि लोग लापरवाही न बरतें। पूरी तरह सावधानी बरतें।
वैक्सीन न होने पर लौटाए गए किशोर
फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को सुबह वैक्सीन का अभाव रहा। वैक्सीन नहीं आई तो स्वास्थ्यकर्मियों ने किशोरों को वैक्सीन न होने की बात कहकर वापस कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय में दी। उन्होंने तत्काल वैक्सीन भेजी। करीब तीन घंटे के बाद किशोरों के टीकाकरण शुरू हो सका।
मेडिकल कॉलेज स्थित वैक्सीनेशन केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे जब वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ तो किशोरों को लगाई जाने वाली वैक्सीन नहीं थी। स्थिति की जानकारी 15 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के किशोरों को हुई तो वह निराश होकर वापस लौट गए। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने इसकी सूचना तत्काल नोडल अधिकारी डॉक्टर एके श्रीवास्तव को दे दी। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में वैक्सीन को मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन तब तक किशोरों को तीन घंटे तक वैक्सीन का इंतजार करना पड़ा। डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन है। कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
गांव मोढ़ा में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। मदनपुर, खेमगंज, नगला खंगर, बलीपुर, धातरी, अरांव रोड़, मोहनगंज, बजीरपुर जेहलपुर में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, शहर के आजाद नगर, सैलई में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। शिकोहाबाद के शंभू नगर में कोरोना मरीज आए हैं। सीएमओ डा. दिनेश प्रेमी ने बताया कि 18 कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि लोग लापरवाही न बरतें। पूरी तरह सावधानी बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैक्सीन न होने पर लौटाए गए किशोर
फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को सुबह वैक्सीन का अभाव रहा। वैक्सीन नहीं आई तो स्वास्थ्यकर्मियों ने किशोरों को वैक्सीन न होने की बात कहकर वापस कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय में दी। उन्होंने तत्काल वैक्सीन भेजी। करीब तीन घंटे के बाद किशोरों के टीकाकरण शुरू हो सका।
मेडिकल कॉलेज स्थित वैक्सीनेशन केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे जब वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ तो किशोरों को लगाई जाने वाली वैक्सीन नहीं थी। स्थिति की जानकारी 15 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के किशोरों को हुई तो वह निराश होकर वापस लौट गए। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने इसकी सूचना तत्काल नोडल अधिकारी डॉक्टर एके श्रीवास्तव को दे दी। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में वैक्सीन को मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन तब तक किशोरों को तीन घंटे तक वैक्सीन का इंतजार करना पड़ा। डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन है। कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं है। संवाद