{"_id":"681bb02639c45952690bf52a","slug":"a-boy-drowned-in-a-pit-while-taking-a-bath-and-died-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-136795-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri: दोस्तों के साथ खेलने गया बालक...नहाने के दौरान गड्ढे में डूबा, शव देख परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri: दोस्तों के साथ खेलने गया बालक...नहाने के दौरान गड्ढे में डूबा, शव देख परिवार में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Thu, 08 May 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
सार
दोस्तों के साथ खेलने गया बालक नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। यहां पानी में डूबने से उसकी माैत हो गई। बालक परिवार का इकलाैता पुत्र था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

रितिक का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
मैनपुरी के करहल के थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशाल में बुधवार शाम पुलिया किनारे पानी भरे गड्ढे में नहाने गए 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद घर में मातम छाया हुआ है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशाल निवासी प्रदीप कुमार का 11 वर्षीय पुत्र रितिक बुधवार की शाम दोस्तों के साथ खेलते हुए पुलिया के पास पहुंचा। वहां गड्ढे में पानी भरा देख कर वह नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। गड्ढा गहरा होने की वजह से रितिक डूबने लगा, बालक को गड्ढे में डूबता देख साथी भागते हुए घर पहुंचा और रितिक के परिजन को घटना की जानकारी दी।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशाल निवासी प्रदीप कुमार का 11 वर्षीय पुत्र रितिक बुधवार की शाम दोस्तों के साथ खेलते हुए पुलिया के पास पहुंचा। वहां गड्ढे में पानी भरा देख कर वह नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। गड्ढा गहरा होने की वजह से रितिक डूबने लगा, बालक को गड्ढे में डूबता देख साथी भागते हुए घर पहुंचा और रितिक के परिजन को घटना की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो गड्ढे में रितिक का शव उतराता मिला। परिजन ने शव को बाहर निकाला और गांव ले गए। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजन से जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
माता-पिता का इकलौता पुत्र था रितिक
पानी भरे गड्ढे में डूबने से 11 साल के रितिक की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि रितिक माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से पूरा परिवार बेहद दुखी है।
माता-पिता का इकलौता पुत्र था रितिक
पानी भरे गड्ढे में डूबने से 11 साल के रितिक की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि रितिक माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से पूरा परिवार बेहद दुखी है।