सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Advocate Death Case Wife said Police had entered flat by breaking door

Advocate Death Case: वो चीखती रही...पुलिस वालों ने नहीं दिया कोई जवाब; पति जब 8वीं मंजिल से गिरे तब भागी पुलिस

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sun, 03 Mar 2024 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

आठवीं मंजिल से अधिवक्ता कैसे गिरे इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। वहीं अधिवक्ता की पत्नी ने बताया कि दरवाजा तोड़कर पुलिस फ्लैट में घुसी थी। इसके बाद पुलिस वालों ने फ्लैट को खंगाला। वो चीखती रही लेकिन उसके किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
 

Advocate Death Case Wife said Police had entered flat by breaking door
Advocate Death Case - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के सिकंदरा के 11 मंजिला अपार्टमेंट मंगलम आधार में शनिवार की सुबह सन्नाटा छाया रहा। पुलिस बल तैनात था। इसी अपार्टमेंट में शुक्रवार की रात पुलिस की दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत हुई थी। आठवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 801 में अधिवक्ता की पत्नी सुनीता शर्मा और उनकी ननद मौजूद थीं। सुनीता को नहीं बताया गया कि पति अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह रिश्तेदारों के आगरा पहुंचने का इंतजार कर रही थीं।
loader
Trending Videos

सुनीता ने बताया कि रात में न्यू आगरा पुलिस आई थी। लकड़ी के दरवाजे पर जाली वाला गेट भी है। पुलिस ने दरवाजे पर लातें मारीं। दरवाजे की चौखट फट गई, कुंडी भी टूट गई। नींद खुलने पर वह घबरा गईं थीं। कई पुलिस वाले अंदर घुसे चले आए। उन्होंने पूछा क्या हुआ लेकिन वे कुछ नहीं बोले। एक-एक कमरा खंगाला। आपस में ही बातें कर रहे थे कि यहां नहीं है, भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने पुलिस से पूछा कोई वारंट है क्या, पुलिस वालों ने कोई जवाब नहीं दिया। कुछ ही देर बाद उन्हें पता चला कि ऊपर से कोई नीचे गिरा है। बाद में जानकारी हुई कि उनके पति गिरे थे। पुलिस ने रात में ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया था। फॉरेंसिक टीम ने कई घंटे छानबीन की। अपनी मौखिक रिपोर्ट में घटना को हादसा बताया।
 

कब-क्या हुआ
01 मार्च की रात :

10:45 बजे: थाना न्यू आगरा पुलिस ने मंगलम अपार्टमेंट में दबिश दी।
11:11 बजे: अधिवक्ता बालकनी से गिरते हुए वीडियो फुटेज मिला।

11:20 बजे: अपार्टमेंट के लोग जुटे, पुलिस जाने लगी तो रोका
11:30 बजे: न्यू आगरा पुलिस अधिवक्ता को लहूलुहान हालत में लेकर एसएन पहुंची।

12:00 बजे: चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
12:10 बजे: सिकंदरा पुलिस ने अपार्टमेंट में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

12:15 एसएन इमरजेंसी में अधिवक्ता की पत्नी और पुलिस अधिकारी व फोर्स पहुंचा।
02 मार्च

सुबह 10 बजे: दीवानी में वकीलों का हंगामा शुरू हुआ।
दोपहर 2 बजे: वकीलों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।

शाम 7 बजे: अधिवक्ता के भाई व रिश्तेदार बाहर से घर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed