सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Advocate's death during raid: In view of lawyers' anger alert police and PAC deployed at Diwani

दबिश के दौरान अधिवक्ता की मौत: वकीलों के आक्रोश को देखते हुए अलर्ट, दीवानी पर तैनात की गई पुलिस और पीएसी

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 02 Mar 2024 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत हो गई। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश है, जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। किसी प्रकार के हंगामे को लेकर दीवानी में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। 
 

Advocate's death during raid: In view of lawyers' anger alert police and PAC deployed at Diwani
दबिश के दौरान अधिवक्ता की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के थाना सिकंदरा में यूपीएसआईडीसी मार्ग स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट में शुक्रवार रात को पुलिस दबिश के दौरान युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। दीवानी में आज सुबह से ही इस मामले की चर्चा रही। अधिवक्ताओं में गुस्सा देखा गया, जिसके चलते पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां किसी प्रकार का हंगामा न हो, ऐसी स्थिती को देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।  
loader
Trending Videos

 

युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा की अपार्टमेंट से पुलिस दबिश के दौरान गिरने से मौत के मामले में अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। शनिवार को हड़ताल की जा सकती है। इसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। गेट नंबर एक और चार पर पुलिस लगी हुई है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया का कहना है कि पुलिस ने रात में दबिश क्यों दी। अगर गिरफ्तारी ही करनी थी तो संगठन के लोगों से इस संबंध में वार्ता क्यों नहीं की। उनका कहना है सुनील शर्मा अपार्टमेंट से कैसे गिर गए? इस बारे में पता चलना चाहिए। भूतल पर बालकनी से काफी दूर शव पड़ा हुआ था। यह कैसे संभव है? ऐसा लग रहा है जैसे कि उन्हें धक्का दिया गया है। इस मामले में शासन से सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। 

यूनाइटेड बार एसोसिएशन के सचिव अनूप शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता सुनील शर्मा के साथ हुई घटना दुखद है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। शनिवार को सुबह से ही अधिवक्ता दीवानी में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। पुलिस कार्रवाई से आक्रोश है। इसकी जानकारी पर न्यू आगरा सहित आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है।
 

हो सकता है हंगामा, पुलिस अलर्ट
अधिवक्ता की मौत की जानकारी से शनिवार को हंगामा हो सकता है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। रात में घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भेजा गया। घटना के बाद परिजन के आने का इंतजार किया जा रहा था। वहीं डीसीपी सिटी भी एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंच गए। उन्होंने थाना पुलिस से घटना की जानकारी ली।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed