{"_id":"681ce4439ca596727b0e9b1b","slug":"agra-police-on-high-alert-started-search-operation-after-operation-sindoor-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: आगरा में हाई अलर्ट... होटलों में पुलिस का तलाशी अभियान शुरू, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: आगरा में हाई अलर्ट... होटलों में पुलिस का तलाशी अभियान शुरू, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 08 May 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच आगरा में हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस होटलों में तलाशी अभियान चला रही है। इसके साथ अर्जुन नगर व आसपास रहने वाले लोगों को सत्यापन कराया जा रहा है।

चेकिंग करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
भारत की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद तनाव को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। होटलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बिना आईडी के किसी व्यक्ति को ठहराने वाले होटल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। अर्जुन नगर सहित आसपास के इलाकों में रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए थाना प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में 20 टीमें लगाई गई हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने अर्जुन नगर और आसपास के इलाके में पैदल गश्त की। पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रीय निवासियों से भी बात की। उन्हें बताया गया कि रात के समय सायरन बजने पर अपने घरों की लाइट बंद कर लें। किसी तरह के हमले की स्थिति में बचाव का स्थान देखें। पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। जल्द ही इलाके में माॅक ड्रिल की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने अर्जुन नगर और आसपास के इलाके में पैदल गश्त की। पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रीय निवासियों से भी बात की। उन्हें बताया गया कि रात के समय सायरन बजने पर अपने घरों की लाइट बंद कर लें। किसी तरह के हमले की स्थिति में बचाव का स्थान देखें। पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। जल्द ही इलाके में माॅक ड्रिल की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट स्टेशन के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि हाल में कोई बाहरी व्यक्ति रहने तो नहीं आया है। ऐसे लोगों का सत्यापन किया जाएगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वह प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
इलाके में माॅक ड्रिल भी कराई जाएगी। वहीं शहरभर में होटलों की चेकिंग का भी अभियान चलाया जा रहा है। होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं, वह बिना आईडी के किसी को भी नहीं रोकेंगे। संदिग्ध के आने पर पुलिस को जानकारी दें। वहीं ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसलिए कोई भी ड्रोन को नहीं उड़ाए।
इलाके में माॅक ड्रिल भी कराई जाएगी। वहीं शहरभर में होटलों की चेकिंग का भी अभियान चलाया जा रहा है। होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं, वह बिना आईडी के किसी को भी नहीं रोकेंगे। संदिग्ध के आने पर पुलिस को जानकारी दें। वहीं ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसलिए कोई भी ड्रोन को नहीं उड़ाए।