{"_id":"697c3640a85b62cce704caa2","slug":"armed-youths-flaunt-power-on-social-media-in-yamuna-par-police-identify-over-100-goons-for-crackdown-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: हाथों में असलहे, सोशल मीडिया पर रौब! लॉरेंस की तर्ज पर बना रहे गैंग; देखें 32 रंगबाज की लिस्ट के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हाथों में असलहे, सोशल मीडिया पर रौब! लॉरेंस की तर्ज पर बना रहे गैंग; देखें 32 रंगबाज की लिस्ट के नाम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में हुई राज हत्याकांड के बाद पुलिस के सामने यहां का गैंगवार आया है। यहां के युवा लारेंस बिश्नोई की तर्ज पर गैंग बना रहे हैं। पुलिस ने इनको चिन्हित किया है। 32 रंगबाजों की पुलिस ने लिस्ट भी तैयार की है।
राज चौहान हत्याकांड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हाथों में असलहे। साथ में युवाओं की टोली। सोशल मीडिया पर वीडियो...। कुछ इसी अंदाज में यमुनापार के दबंग युवा इलाके में धाक जमाने में लगे हैं। कहीं भी सड़क पर वाहन रोक देना। स्टंट करना, कोई बोले तो धमकाना, पिटाई करना आम बात है।
राज चाैहान हत्याकांड के बाद पुलिस ने एक के बाद एक दबंगों की सूची निकाली तो कुछ तो पुलिस की सूची में पहले से थे, कुछ सिर्फ लोगों की जुबान पर। अब इन सभी पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की ठानी है। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई पर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 36 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में केस सबसे ज्यादा हैं।
Trending Videos
राज चाैहान हत्याकांड के बाद पुलिस ने एक के बाद एक दबंगों की सूची निकाली तो कुछ तो पुलिस की सूची में पहले से थे, कुछ सिर्फ लोगों की जुबान पर। अब इन सभी पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की ठानी है। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई पर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 36 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में केस सबसे ज्यादा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर लारेंस बिश्नोई के कई वीडियो हैं। इनको देखने के बाद कई बार युवा उसके गैंग से जुड़ चुके हैं। हाल में आगरा के बाह क्षेत्र से आरोपी भी पकड़े गए थे। राजस्थान में कारोबारी पर गोली चलाने के बाद आरोपी यहीं पर छिपे थे। लारेंस की तरह ही आगरा में कई दबंग युवा अपनी धाक बनाने की कोशिश में लगे हैं।
राज चाैहान की हत्या के बाद पुलिस ने यमुनापार के ही 100 से अधिक दबंगों को चिह्नित किया है। इनके आगे कोई उठने की कोशिश करता है तो उसे धमकाने से लेकर ठिकाने लगाने में भी पीछे नहीं हटते हैं। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई से लेकर गुंडा, हिस्ट्रीशीट खोलने और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने की तैयारी है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि थाना एत्माद्दाैला और ट्रांस यमुना क्षेत्र में कई दबंग सक्रिय हैं। इनमें 15 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक के युवा शामिल हैं। यह मामूली से झगड़े में भी बड़े बदमाशों की स्टाइल में निकलते हैं। इन पर कार्रवाई के लिए 5 टीमों को गठन किया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लिस्ट में 32 ही आरोपी है। इनके अलावा भी लोग शिकायत करेंगे तो उन पर भी सख्त एक्शन किया जाएगा।
यह हैं सूची में शामिल
पुलिस की सूची में शिवम, भोला, मलिक, दीपक, वरुण, रोहित फौजी, आर्यन, राज बड़ा, कन्हैया, उदय, रमता, हिमांशु, विशाल, सनी परमार, दीपू, सूखा, विशाल जाटव के नाम हैं। उनके अलावा दूसरे गिरोह के कुलदीप, आकाश प्रजापति, विष्णु पंडित, मनीष जाटव, आदिल, ऋषभ, अरमान, जहीर का भी पता चला है।
पुलिस की सूची में शिवम, भोला, मलिक, दीपक, वरुण, रोहित फौजी, आर्यन, राज बड़ा, कन्हैया, उदय, रमता, हिमांशु, विशाल, सनी परमार, दीपू, सूखा, विशाल जाटव के नाम हैं। उनके अलावा दूसरे गिरोह के कुलदीप, आकाश प्रजापति, विष्णु पंडित, मनीष जाटव, आदिल, ऋषभ, अरमान, जहीर का भी पता चला है।
