{"_id":"6180528ba8c862657706e59b","slug":"bateshwar-cattle-fair-inaugurated-today-the-temple-chain-will-twinkle-agra-news-agr51343310","type":"story","status":"publish","title_hn":"बटेश्वर पशु मेले का उद्घाटन आज, झिलमिलाएगी मंदिर श्रृंखला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बटेश्वर पशु मेले का उद्घाटन आज, झिलमिलाएगी मंदिर श्रृंखला
विज्ञापन

1.20 लाख के जैसलमेरी ऊंट बीरू के नाच के दीवाने हुये व्यापारी
- फोटो : Agra Dehat
विज्ञापन
बाह। मेला श्रीबटेश्वर नाथ बुधवार से शुरू होगा। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शाम 4 बजे मेले का उद्घाटन होगा। उसके बाद दीपोत्सव में शिव मंदिर शृंखला झिलमिलाएगी। सोमवार को बाह के एसडीएम रतन कुमार, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने मेला क्षेत्र से लेकर यमुना के घाट का निरीक्षण किया। बिजली-पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं कराईं।
सीओ ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए 17 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। जबकि बटेश्वर के घाट पर मोटरवोट के साथ पीएसी के गोताखोर पहुंच गए हैं। 25 स्थानीय गोताखोर भी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार सर्वेश कुमार, नायब तहसीलदार गौरव अग्रवाल, बाह इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य महेश कठरिया, शिवकुमार शर्मा, जयप्रकाश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
वहीं सोमवार को भी बटेश्वर मेले में ऊंट और घोड़ों की आवक जारी रही। मथुरा के गुन्नू व्यापारी का 7 लाख रुपये के घोड़े राजू पर खरीदार लट्टू दिखे। गुन्नू ने बताया कि मेले में 5 लाख रुपये तक घोड़े की कीमत लगाई जा चुकी है।
धनतेरस पर बिक्री के साथ दिवाली पर अच्छी कमाई की उम्मीद से यहां पशुपालक पहुंचे हैं। करौली की लाली 6 ऊंट लेकर मेले में पहुंची है। बोली जेब खाली है। ऊंट बिके तो दिवाली अच्छी मनेगी। गंगापुर के नाथू सिंह 12 ऊंट लेकर मेले में पहुंचे है। बताया कि मेले में चारा-पानी का इंतजाम नहीं है।
बटेश्वर में ऊंटों का मेला आबाद हो गया है। सोमवार को जैसलमेरी ऊंट वीरू सभी को भाया। लोगों ने उसकी एक लाख रुपये कीमत भी लगाई। हिंडोन के एजेंट सिंह ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये से कम में वह इसे नहीं बेचेंगे।

Trending Videos
सीओ ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए 17 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। जबकि बटेश्वर के घाट पर मोटरवोट के साथ पीएसी के गोताखोर पहुंच गए हैं। 25 स्थानीय गोताखोर भी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार सर्वेश कुमार, नायब तहसीलदार गौरव अग्रवाल, बाह इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य महेश कठरिया, शिवकुमार शर्मा, जयप्रकाश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सोमवार को भी बटेश्वर मेले में ऊंट और घोड़ों की आवक जारी रही। मथुरा के गुन्नू व्यापारी का 7 लाख रुपये के घोड़े राजू पर खरीदार लट्टू दिखे। गुन्नू ने बताया कि मेले में 5 लाख रुपये तक घोड़े की कीमत लगाई जा चुकी है।
धनतेरस पर बिक्री के साथ दिवाली पर अच्छी कमाई की उम्मीद से यहां पशुपालक पहुंचे हैं। करौली की लाली 6 ऊंट लेकर मेले में पहुंची है। बोली जेब खाली है। ऊंट बिके तो दिवाली अच्छी मनेगी। गंगापुर के नाथू सिंह 12 ऊंट लेकर मेले में पहुंचे है। बताया कि मेले में चारा-पानी का इंतजाम नहीं है।
बटेश्वर में ऊंटों का मेला आबाद हो गया है। सोमवार को जैसलमेरी ऊंट वीरू सभी को भाया। लोगों ने उसकी एक लाख रुपये कीमत भी लगाई। हिंडोन के एजेंट सिंह ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये से कम में वह इसे नहीं बेचेंगे।