कासगंज। सोमवार की रात्रि को अमांपुर रोड पर बस में बैठे बरातियों के साथ रंगदारी कर रहे लोगों ने मारपीट की बस के चालक को घायल कर दिया और बस के शीशे पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिए। बस चालक के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
बस चालक देवेंद्र कुमार निवासी हनौता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बस चालक ने बताया कि बस एनआर पब्लिक स्कूल की बस है। सोमवार की रात्रि को करीब 9 बजे वह बस से बरात ले जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर रंगदारी करते हुए बस में बैठने की कोशिश की, लेकिन जब बस आगे बरात ले जाने के लिए पहुंची तो बराती बस में सवार हो गए। उसी समय रंगदारी कर रहे अनिल कुमार, गोविंदनाथ, शिवा, सुनील मौके पर पहुंच गए। इन लोगों के साथ अन्य लोग भी थे। बरातियों के साथ गालीगलौज शुरू कर दी और हमला कर दिया।
इस हमले में उसे मारपीट कर घायल कर दिया। सोने की चैन भी छीन ली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि बस में बैठी महिला यशोदा के गले का हार छीन लिया। देवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि वे तहरीर के आरोपों के आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।