{"_id":"625a7e5b55993a52bd489cbe","slug":"cabinet-minister-jaiveer-singh-paid-tribute-to-crpf-jawan-in-mainpuri","type":"story","status":"publish","title_hn":"मैनपुरी: पैतृक गांव में हुआ सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मैनपुरी: पैतृक गांव में हुआ सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने दी श्रद्धांजलि
अमर उजाला नेटवर्क, मैनपुरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 16 Apr 2022 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
बृजमोहन 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। शुक्रवार की दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।

राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मैनपुरी के सीआरपीएफ जवान बृजमोहन का शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बृजमोहन थाना बरनाहल के गांव तिकोना के रहने वाले थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सैनिक का पार्थिव शरीर शनिवार को गांव पहुंचा। यहां गमगीन माहौल में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव तिकोना निवासी बृजमोहन (40) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। शुक्रवार की सुबह अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद उनका निधन हो गया। सैनिक की पत्नी संध्या ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे उनके फोन पर एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उनके पति बृजमोहन का दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार की सुबह जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। शव को देखकर घर में कोहराम मच गया। अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। गमगीन माहौल में गांव में पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि भतीजे अंशुल चौहान ने दी। सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी।
अंतिम संस्कार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, एसपी अशोक कुमार राय, विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान सहित उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी। बृजमोहन 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। सैनिक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां आस्था उम्र 11 वर्ष, अंशिका उम्र नौ वर्ष और एक पुत्र कृष्णा तीन वर्ष का है।