{"_id":"697b546f711ef87a190f556f","slug":"family-members-created-ruckus-after-young-man-died-in-agra-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: हमले में घायल युवक की माैत पर परिजनों का हंगामा, खेरागढ़ तहसील के सामने धरना; जाम किया सैंया मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: हमले में घायल युवक की माैत पर परिजनों का हंगामा, खेरागढ़ तहसील के सामने धरना; जाम किया सैंया मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:08 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हमले में घायल युवक की माैत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। सैंया मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया।
युवक की माैत पर हंगामा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में हमले में घायल युवक की इलाज के दाैरान माैत पर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। खेरागढ़ तहसील के सामने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
खेरागढ़ के गांव कैथोली निवासी युवक के साथ बीते चार दिसम्बर को मारपीट की गई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल युवक दीपक (16) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार सुबह युवक की माैत हो गई। इससे परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजन खेरागढ़ तहसील के सामने सैंया रोड पर धरने पर बैठ गए। सड़क पर जाम लगा दिया।
Trending Videos
खेरागढ़ के गांव कैथोली निवासी युवक के साथ बीते चार दिसम्बर को मारपीट की गई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल युवक दीपक (16) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार सुबह युवक की माैत हो गई। इससे परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजन खेरागढ़ तहसील के सामने सैंया रोड पर धरने पर बैठ गए। सड़क पर जाम लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
