{"_id":"67f49c3541a94f5e34007fd1","slug":"car-got-crushed-between-metador-and-roadways-two-young-men-died-they-regional-manager-and-manager-of-pizza-hut-2025-04-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेटाडोर-रोडवेज के बीच पिस गई कार, जिन दो युवकों की हुई मौत...वो पिज्जा हट के क्षेत्रीय प्रबंधक और मैनेजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेटाडोर-रोडवेज के बीच पिस गई कार, जिन दो युवकों की हुई मौत...वो पिज्जा हट के क्षेत्रीय प्रबंधक और मैनेजर
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 08 Apr 2025 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में मेटाडोर-रोडवेज के बीच कार पिस गई। हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई, उनकी पहचान हो गई है। उनमें से एक पिज्जा हट के क्षेत्रीय प्रबंधक और दूसरे मैनेजर थे।

आगरा सड़क हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में एनएच-19 पर रुनकता में सड़क हादसे में जिन दो कार सवारों की मौत हुई थी, वो पिज्जा हट रेस्टोरेंट चेन के रीजनल हेड दीपक मिश्रा और एरिया मैनेजर जयदीप सिंह थे। दोनों मृतकों की पहचान होने के बाद परिजन बेहाल हो गए। परिजन ने थाना सिकंदरा में केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें - UP Weather: सूबे में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा, पारा पहुंचा @42.1 डिग्री...झांसी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP Weather: सूबे में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा, पारा पहुंचा @42.1 डिग्री...झांसी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
दो वाहनों के बीच दब गई थी कार
परिजनों ने बताया कि हादसे में रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी थी। चालक ने बस रोकी नहीं और कार को घसीटता ले गया था। कार आगे चल रही लोडर गाड़ी (डीसीएम) से जा टकराई। लोडर पलट गया था। कार दो वाहनों के बीच में दब गई थी। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि मरने वालों की पहचान हीराकुंज काॅलोनी, देवरी रोड (सदर) निवासी जयदीप सिंह भदौरिया (55) व कल्याणपुर, भोगांव (मैनपुरी) निवासी दीपक मिश्रा (36) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें - UP: भीमनगरी का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, 15 अप्रैल को आ रहे हैं आगरा को मुख्यमंत्री करेंगे
परिजनों ने बताया कि हादसे में रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी थी। चालक ने बस रोकी नहीं और कार को घसीटता ले गया था। कार आगे चल रही लोडर गाड़ी (डीसीएम) से जा टकराई। लोडर पलट गया था। कार दो वाहनों के बीच में दब गई थी। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि मरने वालों की पहचान हीराकुंज काॅलोनी, देवरी रोड (सदर) निवासी जयदीप सिंह भदौरिया (55) व कल्याणपुर, भोगांव (मैनपुरी) निवासी दीपक मिश्रा (36) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें - UP: भीमनगरी का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, 15 अप्रैल को आ रहे हैं आगरा को मुख्यमंत्री करेंगे
मथुरा से लौटते समय हुआ हादसा
दीपक मिश्रा और जयदीप सिंह रविवार को मथुरा गए थे। ये मथुरा में पिज्जा हट के दो आउटलेट का मुआयना करने गए थे। दीपक के भाई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दीपक विवाहित थे। माता-पिता और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। जयदीप सिंह के भाई राज सिंह ने बताया कि घर पर सभी भाई के लौटने का इंतजार कर रहे थे। देर रात उन्हें हादसे की जानकारी हुई। भाई और उनके अधिकारी कार में बुरी तरह फंस गए थे। बमुश्किल दोनों को बाहर निकाला जा सका था। जयदीप सिंह के तीन बच्चे हैं।
दीपक मिश्रा और जयदीप सिंह रविवार को मथुरा गए थे। ये मथुरा में पिज्जा हट के दो आउटलेट का मुआयना करने गए थे। दीपक के भाई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दीपक विवाहित थे। माता-पिता और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। जयदीप सिंह के भाई राज सिंह ने बताया कि घर पर सभी भाई के लौटने का इंतजार कर रहे थे। देर रात उन्हें हादसे की जानकारी हुई। भाई और उनके अधिकारी कार में बुरी तरह फंस गए थे। बमुश्किल दोनों को बाहर निकाला जा सका था। जयदीप सिंह के तीन बच्चे हैं।