{"_id":"684cf8592cd431a6c10eeac0","slug":"cm-grid-scheme-look-of-five-roads-of-agra-will-change-tender-issued-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम ग्रिड योजना: आगरा की इन पांच सड़कों की बदलेगी सूरत, टेंडर हुआ जारी; मॉडल रोड के रूप में होंगी विकसित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम ग्रिड योजना: आगरा की इन पांच सड़कों की बदलेगी सूरत, टेंडर हुआ जारी; मॉडल रोड के रूप में होंगी विकसित
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 14 Jun 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
सीएम ग्रिड योजना में आगरा की पांच 5 सड़कों की सूरत बदलने की तैयारी है। इन मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है। 165 करोड़ रुपये से मॉडल रोड का निर्माण होगा।

आगरा एमजी रोड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में आने वाले कुछ माह में आगरा की 5 सड़कों की सूरत बदली नजर आएगी। सीएम ग्रिड योजना में इन प्रमुख सड़कों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर भी जारी कर दिया है।
सीएम ग्रिड योजना के तहत चुनी गई 5 सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। अतिक्रमण हटाए जाएंगे। डबल चैनल रोड बनेगा। सड़कों पर गमलों में फूलदार पौधे, बेंच, दो तरह के फुटपाथ और सर्विस रोड पर डस्टबिन लगाए जाएंगे।
नगर निगम के मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि इन पांच सड़कों में हरीपर्वत चौराहे से रवि हॉस्पिटल-दिल्ली गेट से राजा मंडी स्टेशन तक का 1.25 किमी, टेढ़ी बगिया से कालिंदी विहार एनएच-19 तक 2.88 किमी, बसई मंडी से इंद्रापुरम चौराहे तक 2 किमी, इंद्रापुरम चौराहे से होटल अमर तक 2.20 किमी, और सुभाष पार्क से कोठी मीना बाजार होते हुए मारुति एस्टेट तक 3.40 किमी का हिस्सा शामिल है।
पहले डक्ट, फिर बनेगी सड़क
सड़क निर्माण से पहले यूटिलिटी डक्ट बनाई जाएगी, जिसमें बिजली, टेलीफोन, गैस और पानी की पाइपलाइन को डाला जाएगा। इससे सड़क बनने के बाद दोबारा खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूटिलिटी डक्ट के पास ही फुटपाथ बनाया जायेगा। योजना में केवल वही सड़कें चुनी गई हैं जिनमें फुटपाथ बनाने की जगह है।

Trending Videos
सीएम ग्रिड योजना के तहत चुनी गई 5 सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। अतिक्रमण हटाए जाएंगे। डबल चैनल रोड बनेगा। सड़कों पर गमलों में फूलदार पौधे, बेंच, दो तरह के फुटपाथ और सर्विस रोड पर डस्टबिन लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम के मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि इन पांच सड़कों में हरीपर्वत चौराहे से रवि हॉस्पिटल-दिल्ली गेट से राजा मंडी स्टेशन तक का 1.25 किमी, टेढ़ी बगिया से कालिंदी विहार एनएच-19 तक 2.88 किमी, बसई मंडी से इंद्रापुरम चौराहे तक 2 किमी, इंद्रापुरम चौराहे से होटल अमर तक 2.20 किमी, और सुभाष पार्क से कोठी मीना बाजार होते हुए मारुति एस्टेट तक 3.40 किमी का हिस्सा शामिल है।
पहले डक्ट, फिर बनेगी सड़क
सड़क निर्माण से पहले यूटिलिटी डक्ट बनाई जाएगी, जिसमें बिजली, टेलीफोन, गैस और पानी की पाइपलाइन को डाला जाएगा। इससे सड़क बनने के बाद दोबारा खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूटिलिटी डक्ट के पास ही फुटपाथ बनाया जायेगा। योजना में केवल वही सड़कें चुनी गई हैं जिनमें फुटपाथ बनाने की जगह है।