{"_id":"697acef411d55f293207d3ca","slug":"cold-wave-after-rain-increases-illness-opd-crowded-with-patients-in-agra-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, शारीरिक दर्द के बढ़े मरीज; एसएन में मेडिकल कॉलेज में लगी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, शारीरिक दर्द के बढ़े मरीज; एसएन में मेडिकल कॉलेज में लगी भीड़
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:37 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में दो दिनों की बारिश के बाद बढ़ी ठंड और नमी से सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और जोड़ों के दर्द के मरीज तेजी से बढ़े हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बुधवार को 2693 मरीजों का इलाज हुआ, जिनमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग प्रभावित रहे।
एसएन मेडिकल कॉलेज
विज्ञापन
विस्तार
दो दिनों से हुई बारिश के बाद ठिठुरन और गलन बढ़ गई है। मौसम में नमी बढ़ने से इसका सबसे ज्यादा असर कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। ठंड के चलते शरीर में दर्द, बुजुर्ग जोड़ों के दर्द से परेशान नजर आए। साथ ही, खांसी-जुकाम और बुखार की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं।
बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में कुल 2693 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की रही, जो सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और शारीरिक दर्द से पीड़ित थे। मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि नमी और ठंड के कारण बुजुर्गों में खासतौर पर घुटनों, कमर और कंधों के जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ रही है। अचानक मौसम बदलने और ठंड बढ़ने से इम्युनिटी कमजोर लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सलाह के तौर पर बताया कि गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और शरीर को गर्म रखें। बुजुर्गों को नियमित दवाएं लेते रहने और दर्द बढ़ने पर चिकित्सकीय सलाह लेने की सलाह दी गई है।
इन विभाग में इतने रहे मरीज
मेडिसिन विभाग- 570
ऑर्थोपेडिक विभाग- 246
टीबी और चेस्ट विभाग- 230
Trending Videos
बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में कुल 2693 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की रही, जो सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और शारीरिक दर्द से पीड़ित थे। मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि नमी और ठंड के कारण बुजुर्गों में खासतौर पर घुटनों, कमर और कंधों के जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ रही है। अचानक मौसम बदलने और ठंड बढ़ने से इम्युनिटी कमजोर लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सलाह के तौर पर बताया कि गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और शरीर को गर्म रखें। बुजुर्गों को नियमित दवाएं लेते रहने और दर्द बढ़ने पर चिकित्सकीय सलाह लेने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन विभाग में इतने रहे मरीज
मेडिसिन विभाग- 570
ऑर्थोपेडिक विभाग- 246
टीबी और चेस्ट विभाग- 230
