सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   complaints made to the Chief Minister were also disposed of fraudulently DM reprimanded these officers

गजब का हाल: मुख्यमंत्री से की गई शिकायतों का भी कर दिया फर्जी निस्तारण, डीएम ने लगाई इन अधिकारियों की क्लास

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 10 Apr 2025 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार

 आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर की गई शिकायतों का भी फर्जी निस्तारण कर दिया गया। मामले का खुलासा होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। 
 

complaints made to the Chief Minister were also disposed of fraudulently DM reprimanded these officers
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

 डीएम, कमिश्नर छोड़िए, मुख्यमंत्री से की गई जन शिकायतों का भी अफसर फर्जी निस्तारण में जुटे हुए हैं। बुधवार को डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए सहित 15 से अधिक अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार की हिदायत दी गई।
Trending Videos


कलक्ट्रेट में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। जहां आईजीआरएस प्रकरणों में सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वानकी, संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला खनन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत की लापरवाही सामने आई। इन अधिकारियों द्वारा निस्तारित की गई शिकायतों से फरियादी असंतुष्ट मिले। नकारात्मक फीडबैक मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  UP: प्यार या फिर धोखा...प्रेमी ने इसलिए खुद को लगाई आग, लपटों में घिरते ही दौड़ा; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल



 

शासन को भेजी जाएगी लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मामलों की सुनवाई में जिला पिछड़ा एवं कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी ने लापरवाही बरती। अधिकारियों की इस लापरवाही पर डीएम ने फटकार लगाई। नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। फरियादियों से बात करने, उन्हें संतुष्ट करने और जांच के बाद आख्या को पुन: परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें -  Agra: लोन लेकर खोला सर्विस सेंटर, अब हर महीने एक लाख रुपये की कमाई; डीएम देखने पहुंचे स्टार्टअप

 

दो अधिकारियों को भेजा नोटिस
जनसुनवाई में लापरवाही के लिए स्वयं विभागध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। बैठक से सहायक महानिरीक्षक स्टांप और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बिना बताए गैर हाजिर रहे। दोनों अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है। बैठक में जनसुनवाई नोडल अधिकारी एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, एडीएम जुवैर बेग आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -  UP: जिस्मफरोशी नहीं की...इसलिए पति ने ससुर को सौंप दिया, पत्नी की आपबीती सुन; खड़े हो जाएंगे रोंगटे

 

सात तालाब खुदेंगे, 363 आंगनबाड़ी में सहेजा जाएगा बारिश का पानी
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में 1 से 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 7 तालाबों की खुदाई, 17 भवनों की छत पर वर्षा जल संचयन प्रणाली और 464 आंगनबाड़ी केंद्रों पर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट प्रस्तावों का अनुमोदन किया है। जिले में 15 ब्लॉक डार्क हैं। भूजल संचयन के लिए 11 चैकडैम और 20 एनीकट का निर्माण होगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed