टीकाकरण: आगरा में फिर बदले केंद्र, सुरक्षा कवच लगवाने को भटके लोग, 40 और स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की सुविधा
टीका लगवाने वाले केंद्र तलाशते फिर रहे हैं। पिछले सात दिनों में नौ टीकाकरण केंद्र बदल गए हैं।

विस्तार
आगरा। कोरोना से बचाव के लिए हर कोई सुरक्षा कवच पहनना चाहता है, लेकिन टीकाकरण केंद्र बदलने से उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। टीका लगवाने वाले केंद्र तलाशते फिर रहे हैं। पिछले सात दिनों में नौ टीकाकरण केंद्र बदल गए हैं।

नया घेर और नगला पदी टीकाकरण केंद्र तीन दिन में दो बार बदल गए। नया घेर स्वास्थ्य केंद्र पर जगह की कमी के कारण पहले इसे वॉटरवर्क्स जल संस्थान परिसर में शिफ्ट किया। बुधवार को इसे यहां से हटाकर नगला धनी के प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया।
कुछ ऐसा ही हाल घनी आबादी में बने नगला पदी केंद्र का रहा। इसे 23 मई को नगर पालिका दयालबाग परिषद कार्यालय में स्थानांतरित किया गया। मंगलवार को फिर इसे दयालबाग से खंदारी के जेपी सभागार में कर दिया। उधर, लोहामंडी में दो केंद्र हैं। द्वितीय केंद्र को अग्रसेन सेवा सदन, कोठी मीना बाजार पर परिवर्तित किया है। फिर भी बुधवार को लोहामंडी प्रथम केंद्र में टीका लगवाने वालों को उचित दूरी के लिए यहां पर्याप्त जगह नहीं मिली।

केस-एक
न्यू आगरा निवासी 24 वर्षीय रोहित ने नगला पदी केंद्र पर 26 मई का स्लॉट बुक किया। बुधवार को पहुंचे तो पता चला कि केंद्र दयालबाग में शिफ्ट हो गया है। दयालबाग पहुंचे तो वहां बताया कि टीका लगवाने के लिए उन्हें खंदारी के जेपी सभागार जाना होगा।
केस-दो
फ्रीगंज निवासी 37 वर्षीय गोविंद खुराना ने स्वास्थ्य केंद्र नया घेर में स्लॉट बुक किया था। बुधवार को टीके के लिए पहुंचे तो वहां बताया कि टीका जल संस्थान परिसर में लगेगा। जल संस्थान पहुंचे तो वहां प्राथमिक विद्यालय नगला धनी भेज दिया।
केस-तीन
एसीआर डिजायर निवासी 22 वर्षीय राहुल ने सीएचसी सिकंदरा में स्लॉट बुक किया था। बुधवार को तीन घंटे केंद्र तलाशते रहे, लोकेशन नहीं मिली। किसी ने बताया मरियम टॉम्ब के पास चले जाओ वहां टीके लग रहे हैं, वहां पहुंचे तो उन्हें आईएसबीटी की लोकेशन बताई गई।

तीन कक्षों की जरूरत
टीकाकरण केंद्र पर तीन कक्षों की जरूरत पड़ती है। एक टीकाकरण कक्ष, दूसरा प्रतीक्षा कक्ष और तीसरा निगरानी कक्ष होता है। शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक ही कक्ष है। जिनमें टीकाकरण के दौरान अव्यवस्थाएं हो रही हैं।
नए स्लॉट में नहीं होगी परेशानी
नए स्लॉट में नई लोकेशन फीड की जाएगी। टीका लगवाने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी। कुछ केंद्रों में बदलाव हुआ है। - डॉ. आरसी पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
सुविधा के लिए बदली हैं जगह
पुराने केंद्रों पर जगह की कमी थी। नए केंद्र बड़े स्थान पर बनाए हैं। लोगों की सुविधा के लिए केंद्र बदले हैं। नए स्थानों पर पर्याप्त सुविधाएं हैं। - प्रभु एन सिंह, जिलाधिकारी

पुराना स्थान नया स्थान
हेल्थ वेलनेस सेंटर बिचपुरी राधा स्वामी सत्संग सभा, ग्वालियर रोड
स्वास्थ्य केंद्र नया घेर प्राथमिक विद्यालय, नगला धनी
स्वास्थ्य केंद्र नगला पदी जेपी सभागार परिसर, खंदारी
स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी विजय क्लब, विजय नगर
स्वास्थ्य केंद्र नगला बूढ़ी केंद्रीय हिंदी संस्थान, खंदारी
स्वास्थ्य केंद्र हरीपर्वत कॉसमास मॉल, संजय प्लेस
स्वास्थ्य केंद्र लोहामंडी अग्रवाल सेवा सदन, लोहामंडी
स्वास्थ्य केंद्र नगला पदी दयालबाग नगर पालिका कार्यालय
स्वास्थ्य केंद्र नया घेर प्राथमिक विद्यालय, नगला धनी।

40 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 18 से 44 वर्ष तक के जिन लोगों को रविवार को अप्वाइंटमेंट नहीं मिल पाया था, वह बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अप्वाइंटमेंट लेकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिन 51 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है, उनके अलावा 40 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 से 44 वर्ष के लोगों को अप्वाइंटमेंट के आधार पर वैक्सीन लगाई जानी है। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से पंजीकरण कराने वाले लोग अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। वहीं, स्लॉट खाली होने पर बिना अप्वाइंटमेंट वालों को भी वैक्सीन लग सकती है।
गांवों में भी संक्रमण की उल्टी गिनती शुरू: पांच दिन में 75 गांव संक्रमण मुक्त, एक भी मरीज नहीं