{"_id":"684000094a71b27fb20bcdf3","slug":"court-sentenced-accused-of-murdering-his-wife-to-life-imprisonment-2025-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पत्नी का गला काटकर नहर किनारे फेंकी लाश...हाथों में फंसा ये एक सबूत बना गले की फांस; पति को आजीवन कारावास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पत्नी का गला काटकर नहर किनारे फेंकी लाश...हाथों में फंसा ये एक सबूत बना गले की फांस; पति को आजीवन कारावास
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 04 Jun 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार
पति आकाश अपनी पत्नी पर शक करता था। बिना बात के आए दिन मारपीट करता। कई बार महिला आरोपी से जान बचाकर मायके पहुंची।

कोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में मृतका के हाथ से मिले बालों ने आरोपी को सजा तक पहुंचा दिया। एफएसएल से हुई जांच में बाल आरोपी के डीएनए से मैच हो गए। शक के चलते दोस्त संग मिलकर पत्नी की हत्या के आरोप में अदालत ने शाहगंज निवासी पति आकाश को दोषी पाया। अपर जिला जज शिव कुमार ने उसे आजीवन कारावास के साथ 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी दोस्त की पत्रावली अक्तूबर 2024 में किशोर न्याय बोर्ड में प्रेषित कर दी गई।
थाना मलपुरा में गांव बल्हैरा निवासी इंद्रावती ने 18 अगस्त 2023 को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि उनकी बहन रेखा की शादी आरोपी शाहगंज निवासी आकाश के साथ हुई थी। पति आकाश उस पर शक करता था। बिना बात के आए दिन मारपीट करता। कई बार बहन आरोपी से जान बचाकर मायके पहुंची।
ये भी पढ़ें-Agra News: यमुना के गहरे पानी में फंस गईं छह किशोरियां, तड़पती रहीं...जिस तरह गई जान, कांप जाएगा कलेजा

Trending Videos
थाना मलपुरा में गांव बल्हैरा निवासी इंद्रावती ने 18 अगस्त 2023 को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि उनकी बहन रेखा की शादी आरोपी शाहगंज निवासी आकाश के साथ हुई थी। पति आकाश उस पर शक करता था। बिना बात के आए दिन मारपीट करता। कई बार बहन आरोपी से जान बचाकर मायके पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-Agra News: यमुना के गहरे पानी में फंस गईं छह किशोरियां, तड़पती रहीं...जिस तरह गई जान, कांप जाएगा कलेजा
17 अगस्त 2023 को अपने दोस्त के संग मिलकर बहन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बहन का शव एक दिन बाद मलपुरा नहर के किनारे पड़ा मिला था। पुलिस ने 19 अगस्त 2023 को आरोपी पति आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में किया। फोरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाया था। जांच में मृतका के हाथ में बाल मिले थे। उन बालों की एफएसएल से जांच कराई। बाल आरोपी पति आकाश के डीएनए से मैच कर गए। अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन ने एफएसएल के संयुक्त निदेशक सहित अन्य की गवाह पेश किए।
पुलिस ने शव को कब्जे में किया। फोरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाया था। जांच में मृतका के हाथ में बाल मिले थे। उन बालों की एफएसएल से जांच कराई। बाल आरोपी पति आकाश के डीएनए से मैच कर गए। अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन ने एफएसएल के संयुक्त निदेशक सहित अन्य की गवाह पेश किए।