{"_id":"5d0f144f8ebc3e44e076c282","slug":"five-thieves-arrested-for-stealing-ca-house-in-agra","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जूस बेचने वाले ने करवाई सीए के घर चोरी, पांच गिरफ्तार, डॉलर समेत लाखों का माल बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जूस बेचने वाले ने करवाई सीए के घर चोरी, पांच गिरफ्तार, डॉलर समेत लाखों का माल बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 23 Jun 2019 01:35 PM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में पांचों चोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आगरा के थाना लोहामंडी की साहित्य कुंज कॉलोनी में सीए शरद चंद्र गुप्ता के घर में 20 मई को हुई चोरी की वारदात कालोनी के बाहर जूस की ठेल लगाने वाले युवक ने अपने दो साथियों के साथ की थी। पुलिस ने मामले में जूस विक्रेता, उसके दो साथी और दो सराफ को गिरफ्तार किया है।
एमजी रोड स्थित साहित्य कुंज कालोनी निवासी सीए शरद चंद्र गुप्ता 19 मई को विदेश गए थे। 20 मई को चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात, एक लाख रुपये नगद और डॉलर चोरी कर लिए थे।
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में पंकज, आशीष कश्यप उर्फ शकिल, विष्णु, लाखन सिंह और सनी मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने चांदी के आभूषण, छह हजार रुपये और डॉलर बरामद किए गए हैं। डॉलर की कीमत तकरीबन 35 हजार रुपये है।
Trending Videos
एमजी रोड स्थित साहित्य कुंज कालोनी निवासी सीए शरद चंद्र गुप्ता 19 मई को विदेश गए थे। 20 मई को चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात, एक लाख रुपये नगद और डॉलर चोरी कर लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में पंकज, आशीष कश्यप उर्फ शकिल, विष्णु, लाखन सिंह और सनी मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने चांदी के आभूषण, छह हजार रुपये और डॉलर बरामद किए गए हैं। डॉलर की कीमत तकरीबन 35 हजार रुपये है।
चौकीदार की गलती से चोरों को मिला मौका
सीए शरद चंद्र गुप्ता के घर में उनका कर्मचारी मलखान सिंह रहता है। रात में वही कालोनी की चौकीदारी भी करता है। सीए के जाने के बाद उनका चौकीदार मलखान कॉलोनी के बार जूस की ठेल लगाने वाले आशीष कश्यप उर्फ शकिल के पास गया था।
बातचीत में उसने सीए के विदेश जाने और घर में कोई नहीं होने की जानकारी दे दी थी। इस पर आशीष ने दोस्त पंकज के साथ चोरी की योजना बनाई। 20 मई की रात दो बजे दोनों विष्णु के साथ आटो लेकर आए। विष्णु कॉलोनी के बाहर खड़ा रहा। आशीष घर के बाहर खड़ा रहा। पंकज घर के अंदर गया।
उस समय चौकीदार गेट पर सो रहा था। घर से जेवरात चोरी कर सराफ लाखन सिंह और सनी मल्होत्रा को बेचे गए थे। लाखन की शाहगंज और सनी की फुव्वारा में दुकान है। घर में एक आईफोन भी रखा था। पंकज ने सर्विलांस के माध्यम से पकड़े जाने के डर से उसे छोड़ दिया था। पंकज चोरी की कई वारदात कर चुका है।
बातचीत में उसने सीए के विदेश जाने और घर में कोई नहीं होने की जानकारी दे दी थी। इस पर आशीष ने दोस्त पंकज के साथ चोरी की योजना बनाई। 20 मई की रात दो बजे दोनों विष्णु के साथ आटो लेकर आए। विष्णु कॉलोनी के बाहर खड़ा रहा। आशीष घर के बाहर खड़ा रहा। पंकज घर के अंदर गया।
उस समय चौकीदार गेट पर सो रहा था। घर से जेवरात चोरी कर सराफ लाखन सिंह और सनी मल्होत्रा को बेचे गए थे। लाखन की शाहगंज और सनी की फुव्वारा में दुकान है। घर में एक आईफोन भी रखा था। पंकज ने सर्विलांस के माध्यम से पकड़े जाने के डर से उसे छोड़ दिया था। पंकज चोरी की कई वारदात कर चुका है।
जांच करने गई पुलिस पर नजर रख रहा था विक्रेता
पुलिस घटना की जांच में लगी थी। पुलिस कॉलोनी के बाहर एक चाय की दुकान पर पूछताछ करने गई। इस दौरान आरोपी आशीष कश्यप भी कान में लीड लगाकर पहुंच गया। वह पूछताछ को सुनने लगा। यह देखकर पुलिसकमियों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ।