सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   mainpuri city theft in jewelry shop

मैनपुरीः ज्वैलरी शॉप से तिजोरी उठा ले गए चोर, इन जगहों पर भी किया हाथ साफ

क्राइम डेस्क, अमर उजाल मैनपुरी Updated Sat, 10 Feb 2018 07:35 PM IST
विज्ञापन
mainpuri city theft in jewelry shop
मौके पर पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यूपी के मैनपुरी में चोरों ने शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया। बेवर में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर एक सराफ की दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी तोड़ने की कोशिश की। 
loader
Trending Videos


बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी कुलदीप गुप्ता का सदर बाजार में श्री लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर थाना है। शुक्रवार शाम रोजाना की तरह दुकान को बढ़ाने के बाद कुलदीप घर चले गए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शनिवार सुबह जब बाजार खुला तो दुकान का शटर टूटा देख अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद कुलदीप भी आ गया। दुकान के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। वहीं तिजोरी गायब थी। तिजोरी गायब देख उसके होश उड़ गए। 

उसमें लाखों के जेवर व नकदी रखी हुई थी। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि तिजोरी में करीब छह किलो चांदी, 55 ग्राम सोना व हजारों की नकदी रखी हुई थी। 

कुछ देर बाद फोरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी राजेश एस ने खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ ही स्वाट टीम को भी लगाया है।

वहीं भोगांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला कबीरगंज निवासी मुकेश गुप्ता की परचून की दुकान आलू मंडी में है। शुक्रवार शाम वह निर्धारित समय पर दुकान बंद करके घर आ गए थे। शनिवार सुबह उन्हें दुकान से चोरी होने की जानकारी हुई। 

जब मौके पर जाकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे। हजारों की नकदी व सामान चोरी हो गया था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुकेश के अनुसार चोर पांच हजार की नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए।

मैरिज होम से जेवर से भरा बैग चोरी 

थाना कोतवाली क्षेत्र में गोपीनाथ अड्डा स्थित एक मैरिज होम में फर्रुखाबाद निवासी हेमराज ने पुत्र अरुण का शादी समारोह था। सुबह जब दुल्हन को गोद भराई में मिले करीब डेढ़ लाख के जेवर से भरे बैग को तलाश गया तो वह नहीं मिला। 

पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस मैरिज होम में वेटर की ठेकेदारी करने वाले गिहार कालोनी निवासी युवक व स्टाल लगाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. 

इधर नगर के स्टेशन रोड स्थित एक मैरिज होम में भी शुक्रवार को एक बारात आई थी। शनिवार सुबह वहां से भी लाखों के जेवर व नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। 

काफी तलाश किए जाने के बाद भी कोई पता नहीं लग सका तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed