सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   nurse of mathura hospital is alleged for job racket

सरकारी अस्पताल की स्टॉफ नर्स नौकरी की आड़ में चला रही ये रैकेट

ब्यूरो/अमर उजाला मथुरा Updated Fri, 21 Jul 2017 07:44 PM IST
विज्ञापन
nurse of mathura hospital is alleged for job racket
job logo
विज्ञापन
सरकारी अस्पताल की नर्स और उसके पति पर भी नौकरी के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है। मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।
loader
Trending Videos


तेजपाल सिंह निवासी मालगोदाम रोड ने 5 मार्च 2017 को थाना कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें सिविल लाइन थाना सदर बाजार निवासी डॉ.रामकुमार शर्मा और सरकारी अस्पताल की नर्स और उनकी पत्नी मीना देवी पर नौकरी के नाम पर 2.50 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाए गए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले में कोतवाली प्रभारी डीएन मिश्रा ने बताया कि साक्ष्यों के अभाव में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। पीड़ित ने अब पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है। पीड़ित की मानें तो नर्स और उनके पति ने करीब तीन दर्जन से अधिक  लोगों से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की है। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा। 

बता दें कि मथुरा के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक बड़ा कॉकस हावी है। इस कॉकस में स्वास्थ्य विभाग के अफसर, कर्मचारी तक शामिल हैं। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हुई तो सीएमओ कार्यालय के अफसर, कर्मचारियों के चेहरे से नकाब उतर सकते हैं। 

थाना सदर बाजार में चल रही है विवेचना

nurse of mathura hospital is alleged for job racket
डॉ. रामकुमार शर्मा और मीना देवी के खिलाफ थाना सदर बाजार में भी मामला दर्ज है। वादी भरत सिंह ने 17 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप है कि उसके भाई की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिए। नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने रुपये मांगे, तो मारपीट कर भगा दिया गया। विवेचक रामसुरेंद्र द्विवेदी ने बताया हमने चिकित्सक से रकम वापस करने को कहा है। अगर, उसने रकम वापस नहीं की तो चार्जशीट लगाई जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed