सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Wife killed

पत्नी को चारपाई के पाये  से पीट-पीटकर मार डाला

अमर उजाला ब्यूरो आगरा Updated Sat, 28 May 2016 01:41 AM IST
विज्ञापन
Wife killed
कत्ल
विज्ञापन
गांव नगला प्रेम में ममता (35) की चारपाई के पाये से बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके पति मुकेश पर है। उसने उसे दौड़ा-दौड़ाकर तब तक पीटा, जब तक कि वह मरकर बंबे में न गिर गई। देर शाम आरोपी खुद थाना पहुंच गया। पुलिस की जांच में आया है कि ममता उसे जुआ खेलने और शराब पीने से रोकती थी। इसलिए उसने गुस्से में आकर उसे मार डाला। हालांकि, उसने बयान दिया है कि ममता के किसी के साथ रिश्ते थे। इससे नाराज होकर उसने उसकी जान ली है।
loader
Trending Videos

वारदात गुरुवार रात की है। ममता की लाश शुक्रवार सुबह बंबे में मिली। शिनाख्त होने पर पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां मुकेश नहीं मिला। फर्श पर खून बिखरा था। दीवार और छत पर खून के छींटे थे। एक तकिया भी खून से तरबतर था। पुलिस ने मुकेश से पूछताछ के हवाले से बताया कि उसने गुरुवार शाम उसे पीटा तो वह भागने लगी। दरवाजा बंद करके उसका सिर फोड़ दिया। तकिए से गला दबाने की कोशिश की। वह भाग निकली तो पीछे गया। बंबे के पास उस पर कई वार किए। उसकी मौत हो गई और लाश बंबे में जा गिरी। इसके बाद वह भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर, मृतका के भाई श्याम सिंह निवासी शेखपुरा ने एफआईआर में बताया है कि मुकेश लंबे समय से दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। नहीं देने पर वह ममता के साथ मारपीट करता था। मुकेश के अलावा उसके परिवार के देवर देवेंद्र व सुरेंद्र, लाल व कुल्ली, शीला, रजनी, देवेंद्र, नवेंद्र सिंह हत्या में शामिल हैं।

माफी मांगकर लाया था ममता को
मुकेश और ममता की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे संदीप (10) और संध्या (9) हैं। मुकेश ने शराब और जुए की बुरी लत के चलते अपने हिस्से का भी लगभग चार बीघा खेत बेच दिया था। विगत तीन दिन पूर्व मुकेश ने ममता को टोकने पर उसे मारापीटा था। तब ममता का भाई उसे अपने साथ ले आया था। गुरुवार दोपहर का मुकेश ने ममता के घर शेखपुरा पहुंचकर माफी मांगी तथा उसकी आंख में आयी चोट का इलाज कराने की बात कहकर वापस ले आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed