{"_id":"681a5a781c8224c21d003867","slug":"demand-to-stop-the-measurement-order-letter-sent-to-the-president-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-136729-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: पैमाइश के आदेश रोके जाने की मांग, राष्ट्रपति को भेजा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: पैमाइश के आदेश रोके जाने की मांग, राष्ट्रपति को भेजा पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 07 May 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
भोगांव। मोहल्ला गड्ढा की रहने वाली एक महिला ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर पैमाइश के आदेश रुकवाए जाने की मांग की है। सुखरानी ने बताया कि उनका एक खेतमौजा भोगांव में स्थित है। जिसके बंटवारे का विवाद न्यायालय में चल रहा है। मुकदमे में विपक्षियों ने वास्तविक तथ्य छिपाकर विवादित भूमि का बैनामा छोटा बाजार निवासी दो लोगों को कर दिया है। बैनामा निरस्तीकरण का मामला भी सिविल कोर्ट में चल रहा है। दो मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी 17 अप्रैल को एसडीएम भोगांव ने पैमाइश कराने के आदेश दिए हैं। महिला ने विवादित जमीन की पैमाइश रोके जाने की मांग रखी है।
दो महिलाओं ने खाया जहरीला पदार्थ
कुरावली। थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव नानामऊ निवासी पूजा और विशुनपुर निवासी बबली ने मंगलवार को किसी कारण के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद परिजन को जानकारी हुई। महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
दो महिलाओं ने खाया जहरीला पदार्थ
कुरावली। थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव नानामऊ निवासी पूजा और विशुनपुर निवासी बबली ने मंगलवार को किसी कारण के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद परिजन को जानकारी हुई। महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन