{"_id":"583f2cb14f1c1bb61fde7159","slug":"dolphin","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंबल क्षेत्र के शिक्षकों को कछुआ, घड़ियाल, डाल्फिन संरक्षण का प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंबल क्षेत्र के शिक्षकों को कछुआ, घड़ियाल, डाल्फिन संरक्षण का प्रशिक्षण
चंबल क्षेत्र के शिक्षकों को कछुआ, घड़ियाल, डाल्फिन संरक्षण का प्रशिक्षण
Updated Thu, 01 Dec 2016 01:16 AM IST
विज्ञापन

डॉल्फिन
- फोटो : wikipedia

Trending Videos
संकट में पड़ी कछुओं की प्रजाति, राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन और घड़ियाल के संरक्षण संवर्धन का प्रशिक्षण बुधवार को चंबल क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया। प्रशिक्षण के बाद स्कूली बच्चों को इनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया जायेगा। बाद में मेले का आयोजन कर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।
बुधवार को चंबल सेंक्च्युरी के नन्दगवां में बने प्रजेंटेशन सेन्टर में राजस्थान से सटे रेहा से लेकर इटावा से सटे उदयपुर खुर्द तक के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इटावा के वाइल्ड लाइफ वार्डन सुरेश चन्द्र राजपूत ने रेड जोन में आई कछुओं की प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डाल्फिन और घड़ियाल के संरक्षण का भी आह्वान किया। इसके अलावा जलीय जीवो की उपयोगिता बताई। रेंजर सर्वेश भदौरिया, टीएसए के भास्कर दीक्षित, नरीमन, ललित बुधानी, शुभम आनन्द, ममताज कुमार, अनुरुद्ध सिंह, शिशुभान भदौरिया, सुरेन्द्र यादव आदि ने बारी-बारी से जलीय जीवों के महत्व को समझाकर स्कूली बच्चों को जागरूक करने के टिप्स दिये। रेंजर सर्वेश भदौरिया ने बताया कि इसके बाद बच्चों की प्रतिभा का परीक्षण मेले का आयोजन कर किया जाएगा। इसमें प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार को चंबल सेंक्च्युरी के नन्दगवां में बने प्रजेंटेशन सेन्टर में राजस्थान से सटे रेहा से लेकर इटावा से सटे उदयपुर खुर्द तक के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इटावा के वाइल्ड लाइफ वार्डन सुरेश चन्द्र राजपूत ने रेड जोन में आई कछुओं की प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डाल्फिन और घड़ियाल के संरक्षण का भी आह्वान किया। इसके अलावा जलीय जीवो की उपयोगिता बताई। रेंजर सर्वेश भदौरिया, टीएसए के भास्कर दीक्षित, नरीमन, ललित बुधानी, शुभम आनन्द, ममताज कुमार, अनुरुद्ध सिंह, शिशुभान भदौरिया, सुरेन्द्र यादव आदि ने बारी-बारी से जलीय जीवों के महत्व को समझाकर स्कूली बच्चों को जागरूक करने के टिप्स दिये। रेंजर सर्वेश भदौरिया ने बताया कि इसके बाद बच्चों की प्रतिभा का परीक्षण मेले का आयोजन कर किया जाएगा। इसमें प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन