{"_id":"697c2d1ba9a635ecab06184d","slug":"dr-ambedkar-university-gives-final-opportunity-to-failed-students-for-degree-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra University: आज आखिरी मौका! नहीं किया आवेदन तो अटक जाएगी डिग्री, आंबेडकर विवि ने दी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra University: आज आखिरी मौका! नहीं किया आवेदन तो अटक जाएगी डिग्री, आंबेडकर विवि ने दी राहत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 09:31 AM IST
विज्ञापन
सार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सत्र 2020 से 2025 तक के अनुत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्राप्त करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। यदि अभी भी आवेदन नहीं किया तो डिग्री अटक जाएगी।
आगरा विश्वविद्यालय
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2020 से 2025 तक की परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे छात्रों को राहत दी थी। इसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी है। इन्हें पुनर्परीक्षा के माध्यम से डिग्री पाने का अंतिम अवसर दिया गया था।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि छात्रों की संख्या को देखते हुए तिथि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल जो शुक्रवार तक आवेदन नहीं करेंगे उनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाएगा।
इन्हें है आवेदन करने की सुविधा
बीए, बीएससी, बीकॉम और बीकॉम (वोकेशनल) के उन छात्रों को मिलेगा, जो द्वितीय वर्ष में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं और तृतीय वर्ष उत्तीर्ण कर चुके हैं। इसके अलावा बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय वर्ष में अधिकतम दो विषयों (तीन प्रश्नपत्रों) में अनुत्तीर्ण छात्र भी पुनर्परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी और एमकॉम के वे छात्र, जो पूर्वाद्ध में अनुत्तीर्ण रहे लेकिन उत्तरार्द्ध उत्तीर्ण कर चुके हैं, साथ ही उत्तरार्द्ध में अधिकतम दो प्रश्नपत्रों में अनुत्तीर्ण छात्र भी इस अवसर के पात्र हैं।
वहीं स्नातक और परास्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में अनुपस्थित या वंचित रह गए छात्रों को भी आवेदन की अनुमति दी गई है। इसके अलावा ऐसे छात्र जिन्होंने स्नातक के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है लेकिन तृतीय वर्ष में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहे, तथा परास्नातक में पूर्वाद्ध उत्तीर्ण होने के बावजूद उत्तरार्द्ध में परीक्षा नहीं दे पाए या अनुत्तीर्ण रहे, वे भी इस अंतिम अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dbrau.ac.in
या https://exams.agrauniv.online/ पर जाकर अपने संबंधित कॉलेज या साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि छात्रों की संख्या को देखते हुए तिथि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल जो शुक्रवार तक आवेदन नहीं करेंगे उनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हें है आवेदन करने की सुविधा
बीए, बीएससी, बीकॉम और बीकॉम (वोकेशनल) के उन छात्रों को मिलेगा, जो द्वितीय वर्ष में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं और तृतीय वर्ष उत्तीर्ण कर चुके हैं। इसके अलावा बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय वर्ष में अधिकतम दो विषयों (तीन प्रश्नपत्रों) में अनुत्तीर्ण छात्र भी पुनर्परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी और एमकॉम के वे छात्र, जो पूर्वाद्ध में अनुत्तीर्ण रहे लेकिन उत्तरार्द्ध उत्तीर्ण कर चुके हैं, साथ ही उत्तरार्द्ध में अधिकतम दो प्रश्नपत्रों में अनुत्तीर्ण छात्र भी इस अवसर के पात्र हैं।
वहीं स्नातक और परास्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में अनुपस्थित या वंचित रह गए छात्रों को भी आवेदन की अनुमति दी गई है। इसके अलावा ऐसे छात्र जिन्होंने स्नातक के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है लेकिन तृतीय वर्ष में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहे, तथा परास्नातक में पूर्वाद्ध उत्तीर्ण होने के बावजूद उत्तरार्द्ध में परीक्षा नहीं दे पाए या अनुत्तीर्ण रहे, वे भी इस अंतिम अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dbrau.ac.in
या https://exams.agrauniv.online/ पर जाकर अपने संबंधित कॉलेज या साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
