Agra Election Result: आगरा के फतेहाबाद से बाहुबली की एमबीए पास बेटी हारीं, भाजपा ने दी करारी शिकस्त
आगरा के फतेहाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित को हराया है।

विस्तार
आगरा की फतेहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा ने जीत दर्ज की। उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित को 53392 मतों से हराया। छोटे लाल वर्मा को 1,08577 मत मिले। जबकि सपा प्रत्याशी को 55185 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी शैलू यादव तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 40898 मत मिले।

भाजपा प्रत्याशी को पहले चक्र से ही मिल गई थी बढ़त
भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा को 28 चक्रों तक चली मतगणना में पहले चक्र से ही बढ़त मिलना शुरू हो गई जो अंत तक बढ़ती गई। 10 वें और 18वें चक्र में भाजपा प्रत्याशी को कम वोट मिले । जबकि बाकी 26 चक्र में वह अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़े। भाजपा प्रत्याशी को पहले चक्र में 4985 मत, दूसरे में 4676 मत ,तीसरे में 3891 मत, चौथे में 4262 मत ,पांचवें में 4113 मत, छठवें में 3042 मत, सातवें में 3599 मत मिले।
इसी तरह उनको आठवें में 3707 मत, नौंवे में 3767 मत, 10वें में 2744 मत ,11वें में 4396 मत, 12वें में 4121, 13वें में 3950 मत, 14वें में 4440 मत, 15वें में 4076 मत, 16वें 3819 मत,17वें में 4499 मत, 18वें में 2988 मत, 19वें में 3700 मत, 20वें में 3893 मत, 21वें में 5329 मत, 22वें में 4649 मत, 23वें में 4071 मत, 24वें में 3105 मत, 25वें में 2837 मत, 26वें में 4666 मत ,27वें में 3658 और 28वें में 1596 मत मिले।
गोशाला निर्माण व भूजल स्तर ठीक कराना प्राथमिकता: छोटेलाल वर्मा
फतेहाबाद क्षेत्र के नए विधायक चुने गए के छोटे लाल वर्मा ने घुमंतू पुशओं की समस्या से निजात के लिए गोशालाएं बनवाने और भूगर्भ जल को बेहतर करने के प्रयासों को अपनी प्राथमिकता बताया।जीतने के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए पीने और सिंचाई के पानी की व्यवस्था की जाएगी। उनके साथ रहे पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने जीत के लिए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को श्रेय दिया। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र सिंह ने भी इसे सुशासन की जीत बताया।