{"_id":"67c68267a66ca6e01305aa8e","slug":"fiance-took-her-to-haridwar-and-mansoori-after-engagement-did-so-much-dirty-work-in-hotel-2025-03-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सगाई के बाद हरिद्वार और मंसूरी ले गया मंगेतर...होटल में किया इतना गंदा काम, जीते जी मर गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सगाई के बाद हरिद्वार और मंसूरी ले गया मंगेतर...होटल में किया इतना गंदा काम, जीते जी मर गई वो
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 04 Mar 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
युवती की जिस युवक से सगाई हुई, वो पापी निकला। सगाई के बाद मंगेतर उसे घुमाने के बहाने मंसूरी और हरिद्वार ले गया। यहां होटल में युवती के साथ गंदा काम किया। अब आरोपी ने शादी से मना कर दिया है।

युवती सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवती को सगाई के बाद मंगतेर संग घूमने जाने की ऐसी सजा मिलेगी, उसने सोचा भी नहीं था। पीड़िता ने बताया कि मंगेतर उसे अपने साथ हरिद्वार और मंसूरी ले गया। यहां एक होटल में ठहरने के दौरान आरोपी ने नशीली गोलियां खिला दीं। इसके बाद पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान जब बात शादी की आई, तो आरोपी का सच सामने आ गया। पता चला कि उसकी पहले से शादी हो गई है। वो किसी दूसरी महिला के साथ भी रहता है।
ये भी पढ़ें - UP: हाथ-पैर बांधे, फिर चाकू से गला काटा...बहन को इसलिए दी खौफनाक मौत, ताकि भांजे को पता रहे; उसने बड़ी गलती की

Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: हाथ-पैर बांधे, फिर चाकू से गला काटा...बहन को इसलिए दी खौफनाक मौत, ताकि भांजे को पता रहे; उसने बड़ी गलती की
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां का है मामला
थाना सैंया के गांव में रिश्तेदारी में रह रही युवती ने बताया कि बिचौलिए के माध्यम से गाजियाबाद निवासी युवक से शादी की बात तय हुई। 13 मार्च 2024 को युवती की सगाई गौरव से परिजनों की मौजूदगी में हो गई। इसके बाद शादी को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। शादी की बातचीत के बीच युवती की गौरव से बातचीत होने लगी। गौरव ने उसे अपने साथ घूमने के लिए कहा। युवती भी इस बात पर राजी हो गई कि कुछ दिन बाद तो शादी हो जानी है। ऐसे में उसके मना करने पर कहीं रिश्ता टूट न जाए।
ये भी पढ़ें - UP: पहले पत्नी, फिर पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी; इसलिए दोनों ने मौत को लगाया गले
थाना सैंया के गांव में रिश्तेदारी में रह रही युवती ने बताया कि बिचौलिए के माध्यम से गाजियाबाद निवासी युवक से शादी की बात तय हुई। 13 मार्च 2024 को युवती की सगाई गौरव से परिजनों की मौजूदगी में हो गई। इसके बाद शादी को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। शादी की बातचीत के बीच युवती की गौरव से बातचीत होने लगी। गौरव ने उसे अपने साथ घूमने के लिए कहा। युवती भी इस बात पर राजी हो गई कि कुछ दिन बाद तो शादी हो जानी है। ऐसे में उसके मना करने पर कहीं रिश्ता टूट न जाए।
ये भी पढ़ें - UP: पहले पत्नी, फिर पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी; इसलिए दोनों ने मौत को लगाया गले
होटल में बनाए शारीरिक संबंध
पीड़िता ने बताया कि गौरव उसे अपने साथ घुमाने के बहाने हरिद्वार और मंसूरी ले गया। इस दौरान वे लोग एक होटल में ठहरे। यहां गौरव ने उसे नशीली पदार्थ खिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में गौरव ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बात की जानकारी होने पर उसने विरोध किया, तो गौरव अभद्रता करने पर उतारू हो गया।
पीड़िता ने बताया कि गौरव उसे अपने साथ घुमाने के बहाने हरिद्वार और मंसूरी ले गया। इस दौरान वे लोग एक होटल में ठहरे। यहां गौरव ने उसे नशीली पदार्थ खिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में गौरव ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बात की जानकारी होने पर उसने विरोध किया, तो गौरव अभद्रता करने पर उतारू हो गया।
जान से मारने की दे रहा धमकी
इस दौरान पीड़िता को इस बात की भी जानकारी हुई कि गौरव की शादी हो चुकी है। वो दूसरी महिला के साथ भी समय बिता रहा है। शिकायत पर गौरव के माता पिता ने तलाक दिलवाने की बात कही। छह माह बाद फिर से शिकायत पर जान की धमकी दी। भाई और बिचौलिए के साथ बात करने के लिए गौरव के घर पहुंची पीड़िता की आरोपी और परिजन ने पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर के दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस दौरान पीड़िता को इस बात की भी जानकारी हुई कि गौरव की शादी हो चुकी है। वो दूसरी महिला के साथ भी समय बिता रहा है। शिकायत पर गौरव के माता पिता ने तलाक दिलवाने की बात कही। छह माह बाद फिर से शिकायत पर जान की धमकी दी। भाई और बिचौलिए के साथ बात करने के लिए गौरव के घर पहुंची पीड़िता की आरोपी और परिजन ने पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर के दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।