{"_id":"617dae29546f2d26350c38cf","slug":"five-lakh-rupees-mare-in-bateshwar-fair-agra-news-agr513286128","type":"story","status":"publish","title_hn":"बटेश्वर मेले में पांच लाख रुपये की घोड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बटेश्वर मेले में पांच लाख रुपये की घोड़ी
विज्ञापन

आगरा। बटेश्वर मेले में आए घोड़े और घोड़ियां। संवाद
- फोटो : Agra Dehat
विज्ञापन
बाह (आगरा)। बटेश्वर मेला परिसर में शनिवार को भी काफी संख्या में घोड़े-घोड़ियां पहुंचीं। मेले में कन्नौज के सुरेंद्र सिंह पांच लाख रुपये कीमत की अपनी नुकली घोड़ी के साथ आए। वहीं व्यापारियों ने परिसर में लाइट और पानी का इंतजाम करने की मांग की।
बटेश्वर मेला दो नवंबर से शुरू होगा। शनिवार को भी व्यापारी बैल लेकर नहीं पहुंचे।
वहीं मेले में इस समय 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक के घोडे़, घोड़िया मौजूद हैं। सादाबाद के महावीर मुढ़सान के रघुवीर, कोटा के फरीद के पास भी 1 लाख से लेकर 5 लाख तक के घोडे़, घोड़ी मौजूद हैं। अबलक, पंजाबी, काठियावाड़ी आदि नस्ल के घोड़ों की अभी खरीद फरोख्त शुुुरू नहीं हुई है। वहीं जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दो नवंबर से खरीद बिक्री और पशुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। मेला परिसर में जल्द ही बिजली, पानी की व्यवस्था कराई जाएगी।
बटेश्वर मेला शुरू होने में दो दिन बचे हैं। शनिवार को जिला पंचायत ने दो साल से अटके किसानों के मुआवजे का वितरण किया। दिवाली से पहले मिले मुआवजे से किसानों के चेहरे मुस्करा उठे। पिछले साल कोरोना के कारण बटेश्वर मेला नहीं लगा था। दो साल पहले का मुआवजा पाने के लिए किसान भटक रहे थे।
कलींजर के किसान अशोक कुमार, राजवीर सिंह, जयराम, आशाराम आदि को मुआवजा मिला। किसान शिवराज चंद्रवंशी, शांति देवी, शिवजी वर्मा, रतन सिंह आदि ने खेतों में बाई गई सरसों के उजड़ने का दर्द साझा किया। उन्होंने नुकसान का आंकलन कर समय पर मुआवजा दिलाने की मांग की।

Trending Videos
बटेश्वर मेला दो नवंबर से शुरू होगा। शनिवार को भी व्यापारी बैल लेकर नहीं पहुंचे।
वहीं मेले में इस समय 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक के घोडे़, घोड़िया मौजूद हैं। सादाबाद के महावीर मुढ़सान के रघुवीर, कोटा के फरीद के पास भी 1 लाख से लेकर 5 लाख तक के घोडे़, घोड़ी मौजूद हैं। अबलक, पंजाबी, काठियावाड़ी आदि नस्ल के घोड़ों की अभी खरीद फरोख्त शुुुरू नहीं हुई है। वहीं जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दो नवंबर से खरीद बिक्री और पशुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। मेला परिसर में जल्द ही बिजली, पानी की व्यवस्था कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बटेश्वर मेला शुरू होने में दो दिन बचे हैं। शनिवार को जिला पंचायत ने दो साल से अटके किसानों के मुआवजे का वितरण किया। दिवाली से पहले मिले मुआवजे से किसानों के चेहरे मुस्करा उठे। पिछले साल कोरोना के कारण बटेश्वर मेला नहीं लगा था। दो साल पहले का मुआवजा पाने के लिए किसान भटक रहे थे।
कलींजर के किसान अशोक कुमार, राजवीर सिंह, जयराम, आशाराम आदि को मुआवजा मिला। किसान शिवराज चंद्रवंशी, शांति देवी, शिवजी वर्मा, रतन सिंह आदि ने खेतों में बाई गई सरसों के उजड़ने का दर्द साझा किया। उन्होंने नुकसान का आंकलन कर समय पर मुआवजा दिलाने की मांग की।