{"_id":"697c33f840b6a365740f1f09","slug":"government-school-students-go-digital-ict-labs-set-up-in-56-council-schools-in-agra-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: परिषदीय स्कूलों के छात्र भी बनेंगे स्मार्ट, 56 स्कूलों में स्थापित हुई आईसीटी लैब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: परिषदीय स्कूलों के छात्र भी बनेंगे स्मार्ट, 56 स्कूलों में स्थापित हुई आईसीटी लैब
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के 56 परिषदीय विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित किए जाएंगे। बच्चे डिजिटल और स्मार्ट शिक्षा से जुड़ेंगे। जहां दो से 12 कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं।
परिषदीय विद्यालय में पढ़ाई करते बच्चे। फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जनपद के परिषदीय विद्यालयों के छात्र अब डिजिटल शिक्षा से जुड़कर स्मार्ट बनेंगे। समग्र शिक्षा एवं पीएमश्री योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 56 विद्यालयों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब की स्थापना की गई है, जहां दो से 12 तक कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं।
डायट प्राचार्य अनिरुद्ध यादव ने बताया कि इस लैब में विद्यार्थियों को एक्सल वर्ड, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एआई टूल्स के प्रयोग के लिए दक्ष बनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में ये प्रावधान किया गया है कि कक्षा एक से 6 तक छात्रों का काैशल विकास किया जाए। जिसका उद्देश्य विभिन्न व्यावसायिक और प्रोफेशनल कौशल में प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करके रोजगार की क्षमता को बढ़ाना है। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि विज्ञान विषय की पुस्तकों में कंप्यूटर से जुड़े पाठों के अनुरूप डिजिटल लाइब्रेरी के नियमित उपयोग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।
जिले में स्कूलों की स्थिति पर एक नजर
जिले में कुल 2491 स्कूल।
-56 स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित की गई।
- कुल छात्र-छात्राएं 2,18,000।
-डिजिटल लाइब्रेरी- 19 स्कूलों में।
Trending Videos
डायट प्राचार्य अनिरुद्ध यादव ने बताया कि इस लैब में विद्यार्थियों को एक्सल वर्ड, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एआई टूल्स के प्रयोग के लिए दक्ष बनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में ये प्रावधान किया गया है कि कक्षा एक से 6 तक छात्रों का काैशल विकास किया जाए। जिसका उद्देश्य विभिन्न व्यावसायिक और प्रोफेशनल कौशल में प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करके रोजगार की क्षमता को बढ़ाना है। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि विज्ञान विषय की पुस्तकों में कंप्यूटर से जुड़े पाठों के अनुरूप डिजिटल लाइब्रेरी के नियमित उपयोग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में स्कूलों की स्थिति पर एक नजर
जिले में कुल 2491 स्कूल।
-56 स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित की गई।
- कुल छात्र-छात्राएं 2,18,000।
-डिजिटल लाइब्रेरी- 19 स्कूलों में।
