{"_id":"681d84059160aca1380ae384","slug":"hearing-of-sale-deed-copy-and-cases-stopped-in-tehsil-protest-against-privatization-continues-in-registry-off-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: तहसील में बैनामा, नकल और मुकदमों की सुनवाई ठप...चौथे दिन रजिस्ट्री दफ्तर में निजीकरण का विरोध जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: तहसील में बैनामा, नकल और मुकदमों की सुनवाई ठप...चौथे दिन रजिस्ट्री दफ्तर में निजीकरण का विरोध जारी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के रजिस्ट्री दफ्तर में निजीकरण के विरोध में चौथे दिन अधिवक्ता, कातिब और स्टांप वेंडर्स की हड़ताल जारी रही। इस दौरान स्टांप मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन भी किया गया।

मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए तहसील में हवन करते अधिवक्ता
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
रजिस्ट्री दफ्तर में निजीकरण के विरोध में बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी अधिवक्ता, कातिब व स्टांप वेंडर्स हड़ताल पर रहे। रजिस्ट्री दफ्तर में न कोई बैनामा हो सका। न किसी लेखपत्र की नकल जारी की गई। एसडीएम व तहसीलदार सहित विभिन्न न्यायालयों में राजस्व वादों की सुनवाई भी ठप रही।
विज्ञापन
Trending Videos
सदर तहसील में पांच रजिस्ट्री दफ्तर हैं। इनमें फ्रंट ऑफिस कार्य निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी चल रही है। विरोध में सदर तहसील बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता, कातिब और स्टांप वेंडर्स आंदोलित हैं। बृहस्पतिवार को हड़ताल के चौथे दिन अधिवक्ताओं ने स्टांप एवं पंजीयन मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला और सहायक महानिरीक्षक एके सिंह हड़ताल खत्म कराने के लिए वार्ता की। पर, अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय किया। महासचिव अरविंद कुमार दुबे ने कहा कि जब तक शासन स्तर से लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा हड़ताल खत्म नहीं होगी। इस दौरान राधा यादव, श्रीकृष्ण दीक्षित, दिव्यांश पांडेय, कृष्ण मुरारी दीक्षित, विमल तिवारी, दिनेश चंद्र शर्मा, लाल बहादुर राजपूत, सतीश अग्रवाल, राम उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, निशांत चतुर्वेदी आदि रहे।