{"_id":"697a50ba6b84d512b50a129d","slug":"huge-crowd-gathered-due-to-bank-reopened-after-four-days-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: चार दिन बाद खुली बैंक तो उमड़ी भीड़, ग्राहकों को घंटों करना पड़ा इंतजार; सर्वर भी दे गया धोखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: चार दिन बाद खुली बैंक तो उमड़ी भीड़, ग्राहकों को घंटों करना पड़ा इंतजार; सर्वर भी दे गया धोखा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
सार
चार दिन बाद बुधवार को बैंक खुलीं तो भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में ग्राहक घंटों लाइन में खड़े रहे। इस दाैरान बैंक में सर्वर ने भी लोगों को परेशान किया।
मंगलवार को कर्मचारियों की थी बैंक हड़ताल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
चार दिन के बाद बुधवार को बैंक खुलीं। इससे बैंकों में भीड़ रही। लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ा। बैंकों में कार्य बढ़ने से सर्वर भी गड़बड़ा गया। इसके चलते लोग परेशान रहे।
तीन दिन अवकाश और मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने पांच दिन के कार्य के लिए हड़ताल की। बुधवार को बैंक खुलते ही लोगों की भीड़ आ गई। चेक लगाने, लेने-देन, चालान जमा करने व मोबाइल नंबर लिंक कराने समेत अन्य कार्य के लिए काउंटरों पर भीड़ रही। लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ा। कार्य बढ़ने से बैंकों में कुछ देर सर्वर की भी दिक्कत रही। लीड बैंक के मैनेजर अंकित सहगल ने बताया कि चार दिन बाद बैंक खुलने से लोगों की भीड़ अधिक रही।
दो घंटे लाइन में लगने के बाद जमा हुआ चालान
बालूगंज रोड स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच में आए अछनेरा के अकबरा गांव निवासी देवांश सिकरवार ने बताया कि उनकी मार्कशीट खो गई है। इसके लिए चालान जमा करने बैंक में करीब साढ़े बारह बजे आए थे। काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी। दो घंटे में चालान जमा हो सका।
चेक जमा करने के लिए झेलनी पड़ी धक्कामुक्की
एसबीआई की मुख्य शाखा में फतेहाबाद के गांव करौधना निवासी पारस ने बताया कि वह चेक लगाने के लिए आए। काउंटर पर पहले दिनों से ज्यादा लंबी लाइन लगी मिली। दोपहर एक बजे से लाइन में लगा और धक्कामुक्की भी हुई। करीब दो बजे चेक जमा कर सका।
Trending Videos
तीन दिन अवकाश और मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने पांच दिन के कार्य के लिए हड़ताल की। बुधवार को बैंक खुलते ही लोगों की भीड़ आ गई। चेक लगाने, लेने-देन, चालान जमा करने व मोबाइल नंबर लिंक कराने समेत अन्य कार्य के लिए काउंटरों पर भीड़ रही। लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ा। कार्य बढ़ने से बैंकों में कुछ देर सर्वर की भी दिक्कत रही। लीड बैंक के मैनेजर अंकित सहगल ने बताया कि चार दिन बाद बैंक खुलने से लोगों की भीड़ अधिक रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो घंटे लाइन में लगने के बाद जमा हुआ चालान
बालूगंज रोड स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच में आए अछनेरा के अकबरा गांव निवासी देवांश सिकरवार ने बताया कि उनकी मार्कशीट खो गई है। इसके लिए चालान जमा करने बैंक में करीब साढ़े बारह बजे आए थे। काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी। दो घंटे में चालान जमा हो सका।
चेक जमा करने के लिए झेलनी पड़ी धक्कामुक्की
एसबीआई की मुख्य शाखा में फतेहाबाद के गांव करौधना निवासी पारस ने बताया कि वह चेक लगाने के लिए आए। काउंटर पर पहले दिनों से ज्यादा लंबी लाइन लगी मिली। दोपहर एक बजे से लाइन में लगा और धक्कामुक्की भी हुई। करीब दो बजे चेक जमा कर सका।
