{"_id":"681dac9f01f66dbba308409f","slug":"indian-army-different-from-pakistan-how-it-works-know-what-retired-colonel-manhar-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"India Pakistan: पाकिस्तान से क्यों अलग है भारतीय सेना...ऐसे करती है काम, जानें क्या बोले रिटायर्ड कर्नल मनहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India Pakistan: पाकिस्तान से क्यों अलग है भारतीय सेना...ऐसे करती है काम, जानें क्या बोले रिटायर्ड कर्नल मनहर
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान की सेना द्वारा एलओसी पर लगातार भारी गोलीबारी की जा रही है। भारत की सेना द्वारा भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस हमले के बीच अमर उजाला टीम ने जब रिटायर्ड कर्नल मनहर शर्मा से बात की, तो उन्होंने बताया कि किस तरह पाकिस्तान से भारतीय सेना अलग है और कैसे काम करती है...

कर्नल मनहर शर्मा (अवकाश प्राप्त)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने देश के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की, जो नाकाम कर दी गई। अभी भी पाकिस्तान की सेना द्वारा एलओसी पर लगातार भारी गोलीबारी की जा रही है। ऐसे में कर्नल मनहर शर्मा (अवकाश प्राप्त) का कहना है कि भारतीय सेना दिमाग के साथ दिल से भी काम करती है। पाकिस्तानी सेना में ऐसा नहीं है।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में जाने के निर्देश मिले थे। पश्चिम बंगाल के कालीगंज में बंद पड़ी शुगर मिल को हमने अपना बेस कैंप बनाया। जहां हमारा बेस कैंप था उसके आगे एक तालाब था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालाब में से दो पाकिस्तानी सैनिक बाहर निकले। रात भर पानी में रहने की वजह से वह काफी ठंडे हो गए थे। उन्हें धूप में बिठाया और नाश्ते का इंतजाम किया। इसके बाद पूछा कि अगर आपकी जगह हम होते तो क्या करते। पाकिस्तानी सैनिकों ने कहा कि हम तुम्हारे टुकड़े कर देते। मनहर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और भारतीय सेना में बस यही अंतर है।
ये भी पढ़ें - UP: आगरा का वो जांबाज, जो 1971 के युद्ध से पाकिस्तानी जेल में बंद... 54 साल से सुहाग के इंतजार में वीरांगना
ये भी पढ़ें - UP: आगरा का वो जांबाज, जो 1971 के युद्ध से पाकिस्तानी जेल में बंद... 54 साल से सुहाग के इंतजार में वीरांगना
मनहर शर्मा भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध में बतौर कैप्टन शामिल हुए थे। आज उनकी उम्र 78 वर्ष है। उन्होंने कहा कि अब भारत को आतंकवाद का खात्मा करके ही रुकना चाहिए।