{"_id":"5f397ef48ebc3e3d1a5b1136","slug":"indipendence-day-celebration-in-kasganj-kasganj-news-agr455068754","type":"story","status":"publish","title_hn":"परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास और सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास और सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विज्ञापन

कासगंज कलक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करते डीएम सीपी सिंह
- फोटो : KASGANJ
विज्ञापन
कासगंज। देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 की महामारी के बीच सादगी और हर्षोल्लास से मनाया गया। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर झंडा अभिवादन किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। वहीं सभी सरकारी भवनों पर प्रात: नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कार्यक्रम में डीएम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। अमर शहीदों के बलिदानों के कारण देश को आजादी मिली। आजादी को बनाए रखने के लिए हम सब जिम्मेदार नागरिक बनें और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रह कर आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। इस अवसर पर कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों, अनुभागों के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास भवन परिसर में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं डीपीआरओ सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किए गए। यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाए गए। इस दौरान महापुरुषों एवं स्वतंत्रतासंग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। सरकारी भवनों को रात्रि में प्रकाशमान किया गया।
जिला जज ने जिला न्यायालय में फहराया झंडा
जनपद न्यायालय परिसर में जिला जज ज्योत्सना शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी को याद करते हुए आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस दौरान जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। जिला जज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Trending Videos
कार्यक्रम में डीएम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। अमर शहीदों के बलिदानों के कारण देश को आजादी मिली। आजादी को बनाए रखने के लिए हम सब जिम्मेदार नागरिक बनें और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रह कर आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। इस अवसर पर कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों, अनुभागों के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास भवन परिसर में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं डीपीआरओ सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किए गए। यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाए गए। इस दौरान महापुरुषों एवं स्वतंत्रतासंग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। सरकारी भवनों को रात्रि में प्रकाशमान किया गया।
जिला जज ने जिला न्यायालय में फहराया झंडा
जनपद न्यायालय परिसर में जिला जज ज्योत्सना शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी को याद करते हुए आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस दौरान जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। जिला जज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।