सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   indipendence day celebration in mainpuri

ग्रामीण क्षेत्र में भी धूमधाम से मना जश्न-ए-आजादी

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Fri, 16 Aug 2019 11:24 PM IST
विज्ञापन
indipendence day celebration in mainpuri
करहल के सेंट जोसिफ वल्र्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुतियां देते छात्र-छात्राएं। - फोटो : MAINPURI
विज्ञापन
बेवर। ग्रामीण अंचल में भी गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूलों व कॉलेजों मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने शहीदों की याद में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
loader
Trending Videos

73वें स्वतंत्रता दिवस पर भूतपूर्व सैनिक संगठन की ओर से सुभाष पार्क पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पीसी आर्य व क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, चेयरमैन प्रतिनिधि सरितकांत भाटिया ने वीर नारियों को सम्मानित किया। कस्बा बेवर में खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ आशीष शुक्ला, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन सुनीति भाटिया, अधिशाषी अधिकारी दुर्गेश कुमार, खंड शिक्षा कार्यालय पर एबीएसए जेपी पाल ने, थाना बेवर पर प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने ध्वजारोहण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

थानाध्यक्ष ने शहीद स्मारक भवन व सदर चौराहा पर राज त्रिपाठी व चेयरमैन प्रतिनिधि सरितकांत भाटिया ने, सुभाष पार्क पर उपजिलाधिकारी पीसी आर्य व सीओ प्रयांक जैन ने ध्वजारोहण किया। जीएसएम महाविद्यालय में सचिव मनोज दुबे, उपदेश सिंह चौहान महाविद्यालय में सचिव पवन सिंह चौहान, कपिल मुनि महाविद्यालय में सचिव शैलेंद्र सिंह व प्राचार्य मयंक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
अजीतगंज। स्वतंत्रता दिवस पर रजनीश कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक चतुर्भुज सिंह चौहान ने, एनके कॉलेज नगला बलू में सचिव अजय कुमार यादव ने, चौधरी सूरज सिंह महाविद्यालय में सचिव अवधेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया। एनके कॉलेज में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ सुमन यादव ने ब्लॉक प्रमुख ऊषा यादव के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
किशनी में पौधे रोपे
किशनी/बिछवां। कस्बा स्थित तहसील पर एसडीएम प्रेमप्रकाश, विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव ने, सहकारी संघ पर अध्यक्ष अनुराग पांडेय ने, साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष अनुरूप पांडेय ने तथा नगर पंचायत पर चेयरमैन अनिल मिश्रा ने ध्वजारोहण करते हुए पौधे रोपे। गांव पतारा में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। महाकवि देव इंटर कॉलेज कुसमरा में प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। बिछवां क्षेत्र के सुल्तानगंज ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी प्रमोद चतुर्वेेदी, पीएचसी सुल्तानगंज पर डॉ. जेपी वर्मा ने, उन्हार सिंह महाविद्यालय गनेशपुर में सुखवीर सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया।
भोगांव में किया ध्वजारोहण्ा
भोगांव। स्वतंत्रता दिवस पर तहसील में एसडीएम पीसी आर्य ने, शहीद स्मारक पर डॉक्टर मनोज दीक्षित ने, नगर पंचायत व कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में नगर पंचायत अध्यक्ष खरग सिंह व अधिशाषी अधिकारी आरपी सिंह ने, नेशनल पीजी क लेज व नेशनल इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के सचिव नकुल सक्सेना ने, प्रेम प्रयाग महाविद्यालय में मृदुल यादव ने ध्वजारोहण किया।
कुरावली में लहराया तिरंगा
कुरावली। स्वतंत्रता दिवस नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन संगीता वर्मा व ईओ डॉ. कल्पना वाजपेयी, कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर शिवकुमार चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सञाधीक्षक डॉ. मुनींद्र सिंह चौहान, तहसील परिसर में एसडीएम अनूप कुमार मौर्य, मलिखान सिंह इंटर कॉलेज में पूर्व चेयरमैन अभिलाख सिंह राठौर, लल्लू सिंह इंटर कॉलेज में मदनलाल वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
करहल में भारतीय वेशभूषा ने मोहा मन
करहल। स्थानीय सेंट जोसफ वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों और नेशनल हीरोज की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। स्कूल चेयरमैन नवनीत यादव, शिवानी यादव व मैनेजर मनीष यादव मौजूद रहे।
स्कूलों में लहराया तिरंगा
मैनपुरी। नगर के भजनानंद नेत्र चिकित्सालय में सचिव संदीप चतुर्वेदी व डॉ. एके जैन ने ध्वजारोहण किया। वहीं शिक्षा सदन इंटर कॉलेज कुचेला में अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष सिलेटी सिंह व प्रधानाचार्य राजभान सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण व पौधरोपण किया। नगर के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक फादर जस्टिन ने, एसजेडी पब्लिक स्कूल में डॉ.एनपी सिंह ने ध्वजारोहण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed