{"_id":"681d86949e9e74f65b08ef9a","slug":"insensitivity-prv-did-not-help-injured-youth-died-these-allegations-on-policemen-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"संवेदनहीनता: पीआरवी ने नहीं की मदद, घायल युवक की चली गई जान; पुलिसकर्मियों पर ये आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संवेदनहीनता: पीआरवी ने नहीं की मदद, घायल युवक की चली गई जान; पुलिसकर्मियों पर ये आरोप
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के देवरी रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर परिजन और पुलिस दोनों मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घायलों को उनकी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिसकर्मियों को रहम नहीं आया।

agra police
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आगरा के देवरी रोड (थाना ताजगंज) पर बुधवार रात शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पीआरवी पहुंची। परिजन भी आ गए। आरोप है कि परिजन पुलिसकर्मियों से घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए ले जाने की गुहार लगाते रहे। मगर, पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी। इससे गोल्डन आवर में घायलों को इलाज नहीं मिला और एक की मौत हो गई। मामले में केस दर्ज कराया गया है।
गांव आसे का पुरा, डाैकी निवासी बनी सिंह ने बताया कि बुधवार को वह परिवार के लोगों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए लेहपुरा जा रहे थे। परिवार कुछ लोग कार में सवार थे, जबकि उनके भाई सुनील और सोनू अपनी बाइक पर थे। देवरी रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुनील (20) और सोनू (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - यूपी: TCS मैनेजर सुसाइड केस में नया खुलासा...पत्नी की बेवफाई बनी मौत की वजह, इसलिए की थी मानव से शादी
विज्ञापन
Trending Videos
गांव आसे का पुरा, डाैकी निवासी बनी सिंह ने बताया कि बुधवार को वह परिवार के लोगों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए लेहपुरा जा रहे थे। परिवार कुछ लोग कार में सवार थे, जबकि उनके भाई सुनील और सोनू अपनी बाइक पर थे। देवरी रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुनील (20) और सोनू (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी: TCS मैनेजर सुसाइड केस में नया खुलासा...पत्नी की बेवफाई बनी मौत की वजह, इसलिए की थी मानव से शादी
घटना की जानकारी पर पीछे चल रहे परिजन आ गए। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। जानकारी पर पीआरवी पहुंच गई। उन्होंने चालक को भीड़ से बचाया। परिजन घायलों को अस्पताल ले गए, जहां सुनील को मृत घोषित कर दिया गया। सोनू का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता
मृतक के भाई बनी सिंह का आरोप है कि घटना के बाद पीआरवी ने घायलों के इलाज में तत्परता नहीं दिखाई। इस कारण देरी हो गई। सुनील की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होेंने पीआरवी के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें - UP: गर्भवती पत्नी का कत्ल, मासूम बेटी का ब्लेड से रेता गला...इसलिए दी खौफनाक मौत; पति का चौंकाने वाला खुलासा
मृतक के भाई बनी सिंह का आरोप है कि घटना के बाद पीआरवी ने घायलों के इलाज में तत्परता नहीं दिखाई। इस कारण देरी हो गई। सुनील की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होेंने पीआरवी के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें - UP: गर्भवती पत्नी का कत्ल, मासूम बेटी का ब्लेड से रेता गला...इसलिए दी खौफनाक मौत; पति का चौंकाने वाला खुलासा
निलंबन की संस्तुति की गई
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पीआरवी 34 माैके पर पहुंची थी। इस पर 5 पुलिसकर्मी तैनात थे। परिजन का आरोप है कि पुलिसकर्मी घायलों को उपचार के लिए अपनी गाड़ी से लेकर नहीं गए। वह गुहार लगाते रहे, जबकि अस्पताल भी नजदीक थे। बाद में दूसरी गाड़ी से घायलों को लेकर जाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप की जांच की गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीसीपी सिटी को दी गई है।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पीआरवी 34 माैके पर पहुंची थी। इस पर 5 पुलिसकर्मी तैनात थे। परिजन का आरोप है कि पुलिसकर्मी घायलों को उपचार के लिए अपनी गाड़ी से लेकर नहीं गए। वह गुहार लगाते रहे, जबकि अस्पताल भी नजदीक थे। बाद में दूसरी गाड़ी से घायलों को लेकर जाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप की जांच की गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीसीपी सिटी को दी गई है।
दो भाई हैं नाैसेना में
मृतक युवक के दो भाई नाैसेना में हैं। इस बारे में परिजन ने पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई। इससे परिजन में आक्रोश है। वह सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मृतक युवक के दो भाई नाैसेना में हैं। इस बारे में परिजन ने पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई। इससे परिजन में आक्रोश है। वह सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।