{"_id":"681bacc6ffc97b901307dab4","slug":"murder-case-registered-on-court-order-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-136784-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: न्यायालय के आदेश पर हत्या का केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: न्यायालय के आदेश पर हत्या का केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 08 May 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
भोगांव। थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या का केस प्रयागराज निवासी एक परिवार पर दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2024 में 20 अगस्त को हुई हत्या का यह केस दर्ज हुआ है। पीड़ित सूर्यपाल सिंह ने बताया कि प्रयागराज के सदर कोतवाली क्षेत्र शीशा वाली गली निवासी दिनेश कुमार रेलवे स्टेशन भोगांव पर कार्यरत हैं। वह मोहल्ला भीम नगर में ही परिवार के साथ रह रहा है।
उसने बेटे दीपक की रेलवे में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। नौकरी लगवाने के लिए उसने एक वर्ष पहले उसे चार लाख रुपये लिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो रुपया वापस मांगे। इस पर दिनेश के पुत्र अंकित उर्फ पवन ने 20 अगस्त 2024 को रुपया भोगांव आकर ले जाने की बात कही। बेटा दीपक रुपये लेने गया। वहां आरोपी पिता-पुत्र ने बेटे को पैसे देने की बजाए जान से मारने की धमक दी। बेटा दीपक आरोपियों के घर से निकल रहा था, तभी अंकित ने पीछे से उसके सिर में डंडा मार दिया। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी दिनेश उसकी पत्नी ज्योति, बेटा अंकित उर्फ पवन, जयशिव, राजा, तनू शव को कार में डालकर प्रयागराज ले गए। वहां एक अस्पताल में छोड़ कर चले आए।
बेटे की मौत की जानकारी होने के बाद वह शव लेकर आए और अंतिम संस्कार किया। जब आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
उसने बेटे दीपक की रेलवे में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। नौकरी लगवाने के लिए उसने एक वर्ष पहले उसे चार लाख रुपये लिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो रुपया वापस मांगे। इस पर दिनेश के पुत्र अंकित उर्फ पवन ने 20 अगस्त 2024 को रुपया भोगांव आकर ले जाने की बात कही। बेटा दीपक रुपये लेने गया। वहां आरोपी पिता-पुत्र ने बेटे को पैसे देने की बजाए जान से मारने की धमक दी। बेटा दीपक आरोपियों के घर से निकल रहा था, तभी अंकित ने पीछे से उसके सिर में डंडा मार दिया। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी दिनेश उसकी पत्नी ज्योति, बेटा अंकित उर्फ पवन, जयशिव, राजा, तनू शव को कार में डालकर प्रयागराज ले गए। वहां एक अस्पताल में छोड़ कर चले आए।
बेटे की मौत की जानकारी होने के बाद वह शव लेकर आए और अंतिम संस्कार किया। जब आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। संवाद