सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   No Water Came In Anupshahr Branch Rajbaha Irrigation Of Crop

कासगंज: बदलती रहीं सरकारें, नहीं खत्म हुई सिंचाई की समस्या, 25 वर्षों से रजबहा में नहीं आया पानी

अजय झंवर, संवाद न्यूज, कासगंज Published by: Abhishek Saxena Updated Fri, 04 Feb 2022 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार

पिछले 25 वर्षों से रजबहा में पानी नहीं आया है, यहां आम के बगीचे थे जो पानी की कमी के चलते काट दिए गए। बागवानी करने वाले लोगों को बड़ा झटका पानी न मिलने से लगा है।

No Water Came In Anupshahr Branch Rajbaha Irrigation Of Crop
सूखा पड़ा रजबहा - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अनूपशहर ब्रांच से जुड़े रजबहा व माइनरों में पिछले 25 वर्षों से पानी नहीं आ रहा । 50 गांवों के किसानों के सामने सिंचाई का संकट है। सरकारें बदलीं, राजनीति के चेहरे बदले, लेकिन कोई भी इस समस्या का समाधान नहीं करवा सका। आखिर इलाके के किसान अपनी समस्या किसके सामने रखें।

Trending Videos

अनूपशहर ब्रांच के अंतर्गत जिले में 13 रजबहा हैं। नरौरा नहर विभाग पर इस रजबहा के अनुरक्षण का जिम्मा है, लेकिन टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पिछले 25 वर्षों से कोई कवायद नहीं हुई। लोगों के आंदोलन और मांग के दबाव में बीच में बार-बार पानी छोड़ने की कवायद होती है, लेकिन यह पानी जिले की सीमा तक नहीं आ पाता। पड़ोसी जनपद अलीगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ही पानी की खपत हो जाती है। इस क्षेत्र के भूड़ का नगला, किनावा, इनायत, ढोलना, इसेपुर, महावर, इटौआ, गोदानगला, छत्ता नगला, भड़सौली जंगल, जरैड, रहमतपुरमाफी, जखेरा, महेशपुरा, सिरौली, फिरोजपुर आदि गांव रजबहा और माइनरों से सिंचाई पर निर्भर रहते हैं लेकिन रजबहा में पानी न आने के कारण किसान डीजल पंप और नलकूप के सहारे ही सिंचाई करने को मजबूर हैं। जिससे किसानों की खेती की लागत बढ़ती है। रजबहा में पानी न आने का सबसे ज्यादा प्रभाव इस इलाके की बागवानी पर पड़ा है। क्योंकि इस इलाके में आम के बहुत बाग थे, जिनका कटान बाग स्वामियों ने करा दिया। पानी की कमी के कारण अब इस इलाके में गन्ने की फसल भी नहीं की जाती।

विज्ञापन
विज्ञापन

किसानों की बात
-अनूपशहर ब्रांच में पानी न आने के कारण किसानों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। खेतों की सिंचाई समय से नहीं हो पाती। पंप से सिंचाई भी महंगी है, डीजल की कीमतें आसमान पर हैं। - कमल सिंह, नगला छत्ता
-लंबे बंबा में पानी नहीं देखा। पानी आसानी से मिल जाए तो खेती सस्ती होगी। अनूपशहर ब्रांच में पानी की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, पर समाधान नहीं हुआ। - देवेंद्र राजपूत, नगला छत्ता
- नेता चुनाव के समय में वोट मांगने तो आते हैं, तमाम वादा भी करते हैं, लेकिन उसके बाद किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं देते। पानी आने से खेती की सिंचाई में लाभ मिलेगा। - हेम सिंह कश्यप, नगला छत्ता
- हमारे खेतों में इंजन से सिंचाई होती है जिसका पानी 150 रुपये प्रति घंटा पड़ता है। लागत भी नहीं निकल पाती। सिंचाई के पानी की कमी के कारण तमाम बाग कटवा दिए हैं। - चंदन सिंह, नगला छत्ता
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed