{"_id":"6854d83c2041dc17980e5108","slug":"notice-received-at-kangana-ranaut-s-address-in-sedition-case-hearing-to-be-held-on-june-30-2025-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: राष्ट्रद्रोह वाद में कंगना रणौत के पते पर नोटिस रिसीव, 30 जून को होगी सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: राष्ट्रद्रोह वाद में कंगना रणौत के पते पर नोटिस रिसीव, 30 जून को होगी सुनवाई
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 20 Jun 2025 09:10 AM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ अधिवक्ता ने राष्ट्रद्रोह वाद दायर किया था।

सांसद कंगना रणौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ दायर राष्ट्रद्रोह वाद में उनके पते पर नोटिस रिसीव कराई जा चुकी है। अब इस पर सुनवाई 30 जून को सत्र न्यायालय में होगी।
वादी राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने किसानों पर अभद्र टिप्पणी और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाकर 11 सितंबर, 2024 को कंगना रणौत के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया था। एमपी-एमएलए कोर्ट अनुज कुमार सिंह ने 6 मई को वाद खारिज कर दिया था।
इसके बाद वादी ने सत्र न्यायालय में रिवीजन किया। जिला जज संजय कुमार मलिक ने फिर से कंगना को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। 14 जून को भेजे गए नोटिस कंगना के पते रिसीव हो चुके हैं। 30 जून को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने कंगना रणौत को पक्ष रखने के लिए फिर से हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली और दिल्ली के पते पर 14 जून को नोटिस भेजे थे। संवाद

Trending Videos
वादी राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने किसानों पर अभद्र टिप्पणी और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाकर 11 सितंबर, 2024 को कंगना रणौत के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया था। एमपी-एमएलए कोर्ट अनुज कुमार सिंह ने 6 मई को वाद खारिज कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वादी ने सत्र न्यायालय में रिवीजन किया। जिला जज संजय कुमार मलिक ने फिर से कंगना को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। 14 जून को भेजे गए नोटिस कंगना के पते रिसीव हो चुके हैं। 30 जून को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने कंगना रणौत को पक्ष रखने के लिए फिर से हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली और दिल्ली के पते पर 14 जून को नोटिस भेजे थे। संवाद