{"_id":"681baf3c15e2a81df00b281a","slug":"operation-sindoor-boosted-our-prestige-all-traces-of-terrorists-were-wiped-out-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-136765-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ा मान...भारतीय सेना की जय-जयकार, लोगों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ा मान...भारतीय सेना की जय-जयकार, लोगों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Thu, 08 May 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों में खुशी का माहाैल है। हर कोई भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व जता रहा है। एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं।

स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते लोग।
- फोटो : स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते लोग।

Trending Videos
विस्तार
पहलगाम हमले के आतंकियों का सफाया कर भारतीय सेना ने मंगलवार रात अपने शौर्य का परिचय दिया। बुधवार सुबह जब लोगों की आंख खुली और उन्हें इस ऑपरेशन की जानकारी हुई तो वह काफी खुश हुए। भारतीय सेना के जय-जयकार होने लगी। लोग मिठाई बांटकर खुशी मनाने लगे। देर शाम तक यह सिलसिला पूरे जिलेभर में चलता रहा। लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया देने में लगे रहे। समाज का हर वर्ग इस कार्रवाई से खुश नजर आया।
डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सफल तरीके से अंजाम दिया। आतंकियों को उनको सही जगह पर पहुंचा दिया है। मैनपुरी की जनता और प्रशासन की ओर से सेना को सलाम और शुभकामनाएं।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि समाज और देश विरोध ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने में सेना सक्षम है। बेहद कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सेना जानी जाती है। सेना को मैनपुरी के नागरिक और पुलिस परिवार की ओर से सलाम और शुभकामनाएं।
पूर्व सैनिकों ने किया सेना के शौर्य को सलाम
1965 और 1971 में भाग लेने वाले वायु सेना से रिटायर्ड फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बिछवां के दलीपुर कहलई निवासी राघवेंद्र सिंह कुशवाह बताते हैं कि भारत के पास एयर क्रॉफ्ट की सबसे हाई तकनीक है। रडार के सिस्टम के जरिये टारगेट सेट किया जाता है। टारगेट शूट करते समय फाइटर पायलट यह ध्यान रखता है ऑपरेशन सिंदूर में भी वायुसेना के जवानों का यह कौशल देखने को मिला है। सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ही नष्ट किया गया है। पाक सेना व उनके नागरिकों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। पाकिस्तान की ओर से जो भ्रामक तस्वीरें इंटरनेट पर डाली गई हैं, वह फेक है। वह अविश्वसनीय हैं।
बेहद कठिन परिस्थितियों में हुआ है ऑपरेशन सिंदूर
रिटायर्ड सूबेदार मेजर एईसी शिवकुमार सिंह कुशवाह बताते हैं कि जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में लंबे समय तक आर्मी में रहते हुए सेवाएं दी हैं। सेना ने जिस इलाके में सेना ने ऑपरेशन किया है। वह चारों ओर पहाड़ियां और घने जंगल हैं। वर्तमान समय में उस पूरे इलाके में बर्फ पड़ी हुई है। ऐसी परिस्थिति में सेना ने बेहद सटीक घात लगाकर आतंकी ठिकानों को शूट किया गया है। अभी, जो कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई 90वें के दशक में होनी चाहिए थी। अब भारत सरकार और भारतीय सेना पीओके को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेकर पाकिस्तान को वहां से बेदखल करे। तभी आतंक की समस्या का समाधान होगा।
रिटायर्ड पैरा कमांडो राजीव यादव बताते हैं कि सेना जब भी दुश्मनों के खिलाफ इस प्रकार के ऑपरेशन की तैयारी करती है तो वह काफी विषम होता है। सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस प्रकार के ऑपरेशन में आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ आतंकियों और उनके ठिकानों को टारगेट करने की होती। भारतीय सेना ने मंगलवार रात जिस प्रकार से इस मिशन को अंजाम दिया है। वह काबिल-ए-तारीफ है। अभी जरूरत है कि आतंकियों और पाकिस्तान, जो कि आतंकियों का सरपरस्त है उसको और नेस्तनाबूत किया जाए। ऐसे ऑपरेशन और चलाने की जरूरत है।
विज्ञापन
Trending Videos
डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सफल तरीके से अंजाम दिया। आतंकियों को उनको सही जगह पर पहुंचा दिया है। मैनपुरी की जनता और प्रशासन की ओर से सेना को सलाम और शुभकामनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि समाज और देश विरोध ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने में सेना सक्षम है। बेहद कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सेना जानी जाती है। सेना को मैनपुरी के नागरिक और पुलिस परिवार की ओर से सलाम और शुभकामनाएं।
पूर्व सैनिकों ने किया सेना के शौर्य को सलाम
1965 और 1971 में भाग लेने वाले वायु सेना से रिटायर्ड फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बिछवां के दलीपुर कहलई निवासी राघवेंद्र सिंह कुशवाह बताते हैं कि भारत के पास एयर क्रॉफ्ट की सबसे हाई तकनीक है। रडार के सिस्टम के जरिये टारगेट सेट किया जाता है। टारगेट शूट करते समय फाइटर पायलट यह ध्यान रखता है ऑपरेशन सिंदूर में भी वायुसेना के जवानों का यह कौशल देखने को मिला है। सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ही नष्ट किया गया है। पाक सेना व उनके नागरिकों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। पाकिस्तान की ओर से जो भ्रामक तस्वीरें इंटरनेट पर डाली गई हैं, वह फेक है। वह अविश्वसनीय हैं।
बेहद कठिन परिस्थितियों में हुआ है ऑपरेशन सिंदूर
रिटायर्ड सूबेदार मेजर एईसी शिवकुमार सिंह कुशवाह बताते हैं कि जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में लंबे समय तक आर्मी में रहते हुए सेवाएं दी हैं। सेना ने जिस इलाके में सेना ने ऑपरेशन किया है। वह चारों ओर पहाड़ियां और घने जंगल हैं। वर्तमान समय में उस पूरे इलाके में बर्फ पड़ी हुई है। ऐसी परिस्थिति में सेना ने बेहद सटीक घात लगाकर आतंकी ठिकानों को शूट किया गया है। अभी, जो कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई 90वें के दशक में होनी चाहिए थी। अब भारत सरकार और भारतीय सेना पीओके को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेकर पाकिस्तान को वहां से बेदखल करे। तभी आतंक की समस्या का समाधान होगा।
रिटायर्ड पैरा कमांडो राजीव यादव बताते हैं कि सेना जब भी दुश्मनों के खिलाफ इस प्रकार के ऑपरेशन की तैयारी करती है तो वह काफी विषम होता है। सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस प्रकार के ऑपरेशन में आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ आतंकियों और उनके ठिकानों को टारगेट करने की होती। भारतीय सेना ने मंगलवार रात जिस प्रकार से इस मिशन को अंजाम दिया है। वह काबिल-ए-तारीफ है। अभी जरूरत है कि आतंकियों और पाकिस्तान, जो कि आतंकियों का सरपरस्त है उसको और नेस्तनाबूत किया जाए। ऐसे ऑपरेशन और चलाने की जरूरत है।
ये बोले लोग
मोदी सरकार और भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। यह तो अभी शुरुआत है। पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने का अंजाम इससे भी बुरा भुगतना होगा। -पुष्पेंद्र सिंह चौहान, शासकीय अधिवक्ता
भारतीय सेना ने फिर शौर्य का परिचय दिया है। 26 भारतीय नागरिकों के बदले में 250 के करीब आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों ने देश की माता-बहनों के सिंदूर को उजाड़ा था। उनको मारकर मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है। - रोहित शुक्ला, वरिष्ठ एडीजीसी
भारतीय सेना ने आधी रात को आतंकियों का सफाया करते हुए देश का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है। संदेश दिया है कि देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। - रुपाली रस्तोगी, शिक्षिका
सरहद पार से भारत की ओर उठने वाली हर नापाक आंख को फोड़ दिया जाएगा। मिट्टी में आतंकियों को मिलाकर भारतीय सेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत घर में घुसकर वार करता है। - डाॅ. एके जौहरी, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक
देश में आज गौरवपूर्ण दिन है। अत्यंत गर्व है अपनी देश की सेना और मोदी सरकार पर। भारतीय सैनिकों ने यह संदेश दिया है कि देश के एक नागरिक के बदले में आतंकियों के सौ-सौ सिर उड़ाए जाएंगे। - सचिन चौहान
देश के लिए यह गौरव का पल है। हर भारतीय को अपनी सेना और मोदी सरकार पर गर्व है। पहलगाम का बदला अभी और लंबा चलना चाहिए। आतंकियों को पनाह देने वाले सरपरस्तों को भी सेना नेस्तनाबूत करे। -डाॅ. दीपक दास, शिक्षाविद
भारतीय सेना और मोदी सरकार ने देश के हर नागरिक का आज सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अब आतंकी भारत की ओर निगाह उठाने की भी हिम्मत नहीं जुटाएंगे। पूरी उम्मीद है कि अभी और आतंकियों और उनके ठिकानों का सफाया किया जाएगा। - डाॅ. अशोक यादव, शिक्षाविद
पहलगाम हमले के बाद से इंतजार था भारतीय सेना की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई किए जाने का। बुधवार सुबह आंख खुली और समाचार देखे तो ऑपरेशन सिंदूर की खबर मिली। मन बहुत प्रसन्न हुआ। भारतीय सेना को बहुत-बहुत बधाई। - डाॅ. सतीश गुप्ता, वरिष्ठ डॉक्टर
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इस बात की ताकीद है कि भारतीय सरकार और सेना अपने देश के किसी भी नागरिक का लहू नहीं बहने देगी। अगर, आतंकवादी पहलगाम जैसी घटना के बारे में सोचेंगे भी तो उनको ऑपरेशन सिंदूर याद आएगा। - डाॅ. राममोहन, शिक्षाविद
भारतीय सेना ने मोदी सरकार के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पहलगाम के पीड़ितों को राहत देने का काम किया है। देश के हर नागरिक को अपनी सेना पर गर्व है। - घनश्याम दास गुप्ता, उद्यमी
मोदी सरकार और भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। यह तो अभी शुरुआत है। पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने का अंजाम इससे भी बुरा भुगतना होगा। -पुष्पेंद्र सिंह चौहान, शासकीय अधिवक्ता
भारतीय सेना ने फिर शौर्य का परिचय दिया है। 26 भारतीय नागरिकों के बदले में 250 के करीब आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों ने देश की माता-बहनों के सिंदूर को उजाड़ा था। उनको मारकर मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है। - रोहित शुक्ला, वरिष्ठ एडीजीसी
भारतीय सेना ने आधी रात को आतंकियों का सफाया करते हुए देश का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है। संदेश दिया है कि देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। - रुपाली रस्तोगी, शिक्षिका
सरहद पार से भारत की ओर उठने वाली हर नापाक आंख को फोड़ दिया जाएगा। मिट्टी में आतंकियों को मिलाकर भारतीय सेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत घर में घुसकर वार करता है। - डाॅ. एके जौहरी, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक
देश में आज गौरवपूर्ण दिन है। अत्यंत गर्व है अपनी देश की सेना और मोदी सरकार पर। भारतीय सैनिकों ने यह संदेश दिया है कि देश के एक नागरिक के बदले में आतंकियों के सौ-सौ सिर उड़ाए जाएंगे। - सचिन चौहान
देश के लिए यह गौरव का पल है। हर भारतीय को अपनी सेना और मोदी सरकार पर गर्व है। पहलगाम का बदला अभी और लंबा चलना चाहिए। आतंकियों को पनाह देने वाले सरपरस्तों को भी सेना नेस्तनाबूत करे। -डाॅ. दीपक दास, शिक्षाविद
भारतीय सेना और मोदी सरकार ने देश के हर नागरिक का आज सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अब आतंकी भारत की ओर निगाह उठाने की भी हिम्मत नहीं जुटाएंगे। पूरी उम्मीद है कि अभी और आतंकियों और उनके ठिकानों का सफाया किया जाएगा। - डाॅ. अशोक यादव, शिक्षाविद
पहलगाम हमले के बाद से इंतजार था भारतीय सेना की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई किए जाने का। बुधवार सुबह आंख खुली और समाचार देखे तो ऑपरेशन सिंदूर की खबर मिली। मन बहुत प्रसन्न हुआ। भारतीय सेना को बहुत-बहुत बधाई। - डाॅ. सतीश गुप्ता, वरिष्ठ डॉक्टर
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इस बात की ताकीद है कि भारतीय सरकार और सेना अपने देश के किसी भी नागरिक का लहू नहीं बहने देगी। अगर, आतंकवादी पहलगाम जैसी घटना के बारे में सोचेंगे भी तो उनको ऑपरेशन सिंदूर याद आएगा। - डाॅ. राममोहन, शिक्षाविद
भारतीय सेना ने मोदी सरकार के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पहलगाम के पीड़ितों को राहत देने का काम किया है। देश के हर नागरिक को अपनी सेना पर गर्व है। - घनश्याम दास गुप्ता, उद्यमी