{"_id":"68c333dc6150782f0002158b","slug":"pregnant-woman-died-during-treatment-in-agra-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-144897-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: गर्भवती महिला की आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: गर्भवती महिला की आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भोगांव। गांव जसवंतपुर निवासी गर्भवती ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार सुबह पिता ने थाने पहुंच कर ससुरालीजन पर कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
एटा के गांव निहुता निवासी गौतम सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुत्री बसंती (23) की शादी 17 जुलाई 2024 को थाना क्षेत्र के गांव जसवंतपुर निवासी युवक के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुरालीजन कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इससे वह बीमार रहने लगी। बीमार होने पर ससुरालीजन ने इलाज नहीं कराया। इस बीच पुत्री गर्भवती हुई। 10 सितंबर को आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पुत्री ने दम तोड़ दिया। पिता ने आरोप लगाया कि बीमार पुत्री का इलाज न कराने की वजह से मौत हुई है। सीओ भोगांव त्रषिकांत शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। बताया कि पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
एटा के गांव निहुता निवासी गौतम सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुत्री बसंती (23) की शादी 17 जुलाई 2024 को थाना क्षेत्र के गांव जसवंतपुर निवासी युवक के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुरालीजन कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इससे वह बीमार रहने लगी। बीमार होने पर ससुरालीजन ने इलाज नहीं कराया। इस बीच पुत्री गर्भवती हुई। 10 सितंबर को आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पुत्री ने दम तोड़ दिया। पिता ने आरोप लगाया कि बीमार पुत्री का इलाज न कराने की वजह से मौत हुई है। सीओ भोगांव त्रषिकांत शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। बताया कि पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन