सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Rama and Radha are a pair of horses worth seven lakhs in Bateshwar fair

बटेश्वर मेले में सात लाख की घोड़ी की जोड़ी है रामा व राधा

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 01 Nov 2021 12:57 AM IST
विज्ञापन
Rama and Radha are a pair of horses worth seven lakhs in Bateshwar fair
ये बाबा है घोडों का शौकीन, बटेश्वर ले पहुंचे 7 लाख की रामा- राधा की जोडी - फोटो : Agra Dehat
विज्ञापन
बाह (आगरा)। बटेश्वर मेले में रविवार को चकरनगर के बाबा तेज भारती नकुली घोड़ियों की जोड़ी रामा- राधा लेकर पहुंचे जो आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। उन्होंने घोड़ियों की कीमत सात लाख रुपये बताई। दोनो घोड़ियां तेज चाल के साथ ही नृत्य में माहिर है। बटेश्वर मेले में काठियावाड़ी, पंजाबी, अरबी, अबलक घोडे़, घोड़ी मौजूद हैं।
Trending Videos

मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से घोडे़-घोड़ी लेकर पहुंचे व्यापारी चारे के लिए भी परेशान हैं। घोड़ों को चराकर गुजर कर रहे हैं। घोड़ी चराते मिले फर्रुखाबाद के मुखराम सिंह बोले चारे का इंतजाम नहीं है। मवेशी बिके तो घर पर दिवाली मनेगी, वरना खुले आसमान के नीचे लक्ष्मी पूजन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, घोड़ी खरीदने के लिए शमसाबाद के किसान नारायन सिंह रिश्तेदार के साथ मेले में रविवार को पहुंचे थे। परख के दौरान घोड़ी ने उन्हें दुलत्ती मार दी। इससे नारायन चुटैल हो गए।
ऊंट मेले का आकर्षण गंगापुर सिटी के अर्जुन का सांचोरी नस्ल का ऊंट बना हुआ है। लोग उसके नाच से भी मुग्ध हो उठते हैं। अर्जुन के इशारों पर ऊंट ने दांतों तले अंगुली दबाने वाले करतब दिखाए। लेटने से लेकर ठुमके लगाने और सलामी देने का अंदाज लोगों को लुभा रहा है। अर्जुन ने बताया कि ऊंट शेरा की कीमत 1.10 लाख रुपये है।
राजस्थान के व्यापारी बीकानेरी, बाड़मेरी, सांचोरी नस्ल के ऊंट लेकर मेले में परिवार के साथ पहुंचे हैं। दिवाली का त्योहार बटेश्वर में ही मनाएंगे। हालांकि व्यापारी अव्यवस्था से परेशान हैं। गंगापुर सिटी के नाथू करौली निवासी मूलचंद, राधेश्याम ने बताया कि मेले में पानी और प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने जिला पंचायत से पानी व प्रकाश का इंतजाम करने की मांग की है। जिला पंचायत के एएमए प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 2 नवंबर को मेला शुरू होने तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed