{"_id":"617eee3c0f08be4205789f6d","slug":"rama-and-radha-are-a-pair-of-horses-worth-seven-lakhs-in-bateshwar-fair-agra-news-agr51333550","type":"story","status":"publish","title_hn":"बटेश्वर मेले में सात लाख की घोड़ी की जोड़ी है रामा व राधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बटेश्वर मेले में सात लाख की घोड़ी की जोड़ी है रामा व राधा
विज्ञापन

ये बाबा है घोडों का शौकीन, बटेश्वर ले पहुंचे 7 लाख की रामा- राधा की जोडी
- फोटो : Agra Dehat
विज्ञापन
बाह (आगरा)। बटेश्वर मेले में रविवार को चकरनगर के बाबा तेज भारती नकुली घोड़ियों की जोड़ी रामा- राधा लेकर पहुंचे जो आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। उन्होंने घोड़ियों की कीमत सात लाख रुपये बताई। दोनो घोड़ियां तेज चाल के साथ ही नृत्य में माहिर है। बटेश्वर मेले में काठियावाड़ी, पंजाबी, अरबी, अबलक घोडे़, घोड़ी मौजूद हैं।
मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से घोडे़-घोड़ी लेकर पहुंचे व्यापारी चारे के लिए भी परेशान हैं। घोड़ों को चराकर गुजर कर रहे हैं। घोड़ी चराते मिले फर्रुखाबाद के मुखराम सिंह बोले चारे का इंतजाम नहीं है। मवेशी बिके तो घर पर दिवाली मनेगी, वरना खुले आसमान के नीचे लक्ष्मी पूजन होगा।
वहीं, घोड़ी खरीदने के लिए शमसाबाद के किसान नारायन सिंह रिश्तेदार के साथ मेले में रविवार को पहुंचे थे। परख के दौरान घोड़ी ने उन्हें दुलत्ती मार दी। इससे नारायन चुटैल हो गए।
ऊंट मेले का आकर्षण गंगापुर सिटी के अर्जुन का सांचोरी नस्ल का ऊंट बना हुआ है। लोग उसके नाच से भी मुग्ध हो उठते हैं। अर्जुन के इशारों पर ऊंट ने दांतों तले अंगुली दबाने वाले करतब दिखाए। लेटने से लेकर ठुमके लगाने और सलामी देने का अंदाज लोगों को लुभा रहा है। अर्जुन ने बताया कि ऊंट शेरा की कीमत 1.10 लाख रुपये है।
राजस्थान के व्यापारी बीकानेरी, बाड़मेरी, सांचोरी नस्ल के ऊंट लेकर मेले में परिवार के साथ पहुंचे हैं। दिवाली का त्योहार बटेश्वर में ही मनाएंगे। हालांकि व्यापारी अव्यवस्था से परेशान हैं। गंगापुर सिटी के नाथू करौली निवासी मूलचंद, राधेश्याम ने बताया कि मेले में पानी और प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने जिला पंचायत से पानी व प्रकाश का इंतजाम करने की मांग की है। जिला पंचायत के एएमए प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 2 नवंबर को मेला शुरू होने तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।

Trending Videos
मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से घोडे़-घोड़ी लेकर पहुंचे व्यापारी चारे के लिए भी परेशान हैं। घोड़ों को चराकर गुजर कर रहे हैं। घोड़ी चराते मिले फर्रुखाबाद के मुखराम सिंह बोले चारे का इंतजाम नहीं है। मवेशी बिके तो घर पर दिवाली मनेगी, वरना खुले आसमान के नीचे लक्ष्मी पूजन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, घोड़ी खरीदने के लिए शमसाबाद के किसान नारायन सिंह रिश्तेदार के साथ मेले में रविवार को पहुंचे थे। परख के दौरान घोड़ी ने उन्हें दुलत्ती मार दी। इससे नारायन चुटैल हो गए।
ऊंट मेले का आकर्षण गंगापुर सिटी के अर्जुन का सांचोरी नस्ल का ऊंट बना हुआ है। लोग उसके नाच से भी मुग्ध हो उठते हैं। अर्जुन के इशारों पर ऊंट ने दांतों तले अंगुली दबाने वाले करतब दिखाए। लेटने से लेकर ठुमके लगाने और सलामी देने का अंदाज लोगों को लुभा रहा है। अर्जुन ने बताया कि ऊंट शेरा की कीमत 1.10 लाख रुपये है।
राजस्थान के व्यापारी बीकानेरी, बाड़मेरी, सांचोरी नस्ल के ऊंट लेकर मेले में परिवार के साथ पहुंचे हैं। दिवाली का त्योहार बटेश्वर में ही मनाएंगे। हालांकि व्यापारी अव्यवस्था से परेशान हैं। गंगापुर सिटी के नाथू करौली निवासी मूलचंद, राधेश्याम ने बताया कि मेले में पानी और प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने जिला पंचायत से पानी व प्रकाश का इंतजाम करने की मांग की है। जिला पंचायत के एएमए प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 2 नवंबर को मेला शुरू होने तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।