{"_id":"681d7ff377db5e77a6094142","slug":"saraf-murder-case-search-for-farooq-continues-close-ones-under-surveillance-two-teams-deployed-for-arrest-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: फारुख की तलाश जारी...करीबियों पर नजर, गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं दो टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फारुख की तलाश जारी...करीबियों पर नजर, गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं दो टीम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार
सराफ योगेश चाैधरी हत्याकांड में आरोपी फारुख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उसके करीबियों पर भी पुलिस की नजर है।

आगरा ज्वेलर्स हत्याकांड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
आगरा के सराफ योगेश चाैधरी हत्याकांड में आरोपी फारुख पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। पुलिस मुठभेड़ में अमन के ढेर होने के बाद से वह भागा हुआ है। पुलिस को आशंका है कि वह जिले से काफी दूर चला गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। उसके करीबियों पर भी नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
कारगिल चाैराहा स्थित बालाजी ज्वेलर्स में 2 मई की सुबह वारदात हुई थी। बाइक पर आए दो बदमाशों ने पिस्टल तानकर जेवरात लूटे और एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश करने पर शोरूम मालिक योगेश चाैधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें - यूपी: TCS मैनेजर सुसाइड केस में नया खुलासा...पत्नी की बेवफाई बनी मौत की वजह, इसलिए की थी मानव से शादी
ये भी पढ़ें - यूपी: TCS मैनेजर सुसाइड केस में नया खुलासा...पत्नी की बेवफाई बनी मौत की वजह, इसलिए की थी मानव से शादी
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया था। मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अमन ढेर हो गया। उसका भाई संजीव पकड़ा गया है। बदमाशों का तीसरा साथी फारुख फरार है। पुलिस ने अमन के पिता को भी जेल भेजा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फारुख का बचाव किया और उसे भागने में मदद की।
बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बैठक कर केस से संबंधित सभी जानकारी ली। कहा कि फारुख को शरण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। फारुख के पास मोबाइल और ज्यादा कैश नहीं है। ऐसे में उसे ढूंढना आसान नहीं होगा। वह पुलिस से बचने के लिए कहीं भी छिप सकता है।
ये भी पढ़ें - UP: गर्भवती पत्नी का कत्ल, मासूम बेटी का ब्लेड से रेता गला...इसलिए दी खौफनाक मौत; पति का चौंकाने वाला खुलासा
ये भी पढ़ें - UP: गर्भवती पत्नी का कत्ल, मासूम बेटी का ब्लेड से रेता गला...इसलिए दी खौफनाक मौत; पति का चौंकाने वाला खुलासा
मघटई गांव में आरोपियों का किया विरोध
बालाजी ज्वेलर्स के मालिक योगेश चौधरी के साथ हुई लूट व हत्याकांड की घटना के आरोपियों का गांव के लोगों ने एक बैठक कर विरोध किया। अध्यक्षता भाजपा ब्रज क्षेत्र के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने की। कहा कि परिवार की वजह से गांव की बदनामी हुई है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी फारुख को भी पकड़े। प्रधान कौशल अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान सतीश चंद्र शर्मा, अमर सिंह, राजकुमार, पूरन सिंह चौहान, लाखन सिंह, पंचम सिंह, राजू, दीपू, जीतू राजपूत आदि मौजूद रहे।
बालाजी ज्वेलर्स के मालिक योगेश चौधरी के साथ हुई लूट व हत्याकांड की घटना के आरोपियों का गांव के लोगों ने एक बैठक कर विरोध किया। अध्यक्षता भाजपा ब्रज क्षेत्र के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने की। कहा कि परिवार की वजह से गांव की बदनामी हुई है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी फारुख को भी पकड़े। प्रधान कौशल अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान सतीश चंद्र शर्मा, अमर सिंह, राजकुमार, पूरन सिंह चौहान, लाखन सिंह, पंचम सिंह, राजू, दीपू, जीतू राजपूत आदि मौजूद रहे।