{"_id":"658e3808e4bcdab1b9025bc5","slug":"school-closed-and-holiday-from-nursery-to-12th-due-to-cold-and-fog-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"School Closed: सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी, जानें कब तक हैं बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
School Closed: सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी, जानें कब तक हैं बंद
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 29 Dec 2023 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों का सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश घोषित किया। वहीं 31 दिसंबर का रविवार है।

School Closed
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आगरा में शीतलहर और कोहरे की वजह से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी की तरफ से 29 व 30 को भी सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहने का निर्देश दिया है। अब नए साल में स्कूल खुलेंगे क्योंकि 31 दिसंबर का रविवार है और एक जनवरी से अधिकतर स्कूलों में अवकाश शुरू हो रहे हैं।
कोहरे की चादर दोपहर तक नहीं हट रही है। इस वजह से बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को दिक्कत हो रही थी। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार का अवकाश घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार को भी ठंड और कोहरा जारी रहा। अब जिलाधिकारी ने शुक्रवार और शनिवार का भी अवकाश घोषित किया है। इसके बाद रविवार रहेगा।
वहीं अवकाश घोषित होने के बाद भी कई स्कूल खुलने की शिकायत मिल रही है। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) के संस्थापक मनोज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को कई विद्यालय खुले रहे, जो जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना है। इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सभी बोर्ड के स्कूलों में दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया है। कोई स्कूल खुला मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
कोहरे की चादर दोपहर तक नहीं हट रही है। इस वजह से बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को दिक्कत हो रही थी। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार का अवकाश घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार को भी ठंड और कोहरा जारी रहा। अब जिलाधिकारी ने शुक्रवार और शनिवार का भी अवकाश घोषित किया है। इसके बाद रविवार रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं अवकाश घोषित होने के बाद भी कई स्कूल खुलने की शिकायत मिल रही है। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) के संस्थापक मनोज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को कई विद्यालय खुले रहे, जो जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना है। इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सभी बोर्ड के स्कूलों में दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया है। कोई स्कूल खुला मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।